Sunday, 23 October 2016

मुझे गर्व है कि मैं मारबाड़ी हूं

तरक्की का द्योतक ह् मैं निरंतर चलती गाड़ी हूँ
हां मुझे गर्व है कि मैं एक मारबाड़ी हूँ

मुझे मत सिखाओ business , मेरे खून में व्यापार है
मेरी मेहनत की वजह से लष्मी जी की कृपा अपार है,
मेरी मेहनत की वजह से आज भी दुनिया में अगाडी हूं
हां मुझे गर्व है कि मैं मारबाड़ी हूँ

मैं वो है जो अपने दम अपर जीता है
सारा नगर हमारे खोदे कुए का पानी पिता है
हमने न् जाने कितनी धर्मशालाएं बनवाई है
प्राणो से प्यारी गौ माता के लिए गौशाला बनवाई है ,
कहने को वैश्य ह् पर जीता जीवन रजाड़ी ह्
हां मुझे गर्व है कि मैं एक मारबाड़ी ह्,

मैं वो हू जो लाखो को रोजगार देता हू
देश की प्रगति में अपना हिस्सा हर बार देता हूँ,
देश का सबसे ज्यादा टैक्स मैं ही भरता हू
फिर भी न् कभी आरक्ष्षण की मांग करता हूं,
देश को जिताने के लिए मंझा हुआ खिलाड़ी हूँ
हां मुझे गर्व है कि  मैं एक मारबाड़ी ह्

इलजाम मुझ पर कई लगे की मैं एक कायर हूँ
मुझमें गुस्सा और जोश नहीं मैं फ्यूज वायर हूँ
पर मत भूलो तुम ये भी की मैं भामाशाह का वंशज हूं
देश की खतिर कुर्बान किये सर्वस्व मैं भी देश का रक्षक हूँ
देश की सेना को जो रसद पहुचाये मैं वो रेलगाड़ी हूँ
हां मुझे गर्व है कि मैं एक मारबाड़ी हूं,

देश से कुछ न् मागा हमने सिर्फ देश को दान दिया
हमने अपने धनवैभव पर कभी न् कुछ अभिमान किया
जहा भी गए वंही के हो गए हम
हर धरा का हमने सम्मान किया
हर जगह मैं पनपा ह् मै अमरबेल की झाडी हूँ
हां मुझे गर्व है कि मैं मारबाड़ी हूं,

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,