ये सोने चांदी के गहने..क्यों तुमने पहने??
से साज-ओ- श्रृंगार यु ही दो रहने..
क्योकि तुम यु ही खूबसूरत हो...
ये हाथों में कंगना ये होठो पे काली
ये फूलों की माला गले में क्यों डाली
ये चेहरे पे पाउडर ये आँखों में काजल
रहने दो,छोडो न्, पहनो ना पयाल
तुम यु ही खूबसूरत हो,
श्रृंगार से किसी को यु खूबसूरत बनाया नहीं जाता,
जो खुद चाँद हो उसे सजाया नहीं जाता,
तेरी सादगी ही सुंदरता की मूरत है
तुझे श्रृंगार की क्या जरुरत है,
तुम यु ही खूबसूरत हो...
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,