चार दिन की जिंदगी है ज़रा ध्यान से सीखिए
जिंदगी कैसी हो गीता के ज्ञान से सीखिए,
भाई का प्रेम क्या है भरत के किरदार से सिखये
धैर्य क्या है शबरी के इंतेजार से सिखये,
जीवन को एक आदर्श कैसे बनाया जाए
पिता के वचन निभाने वाले श्री राम से सीखिए
अर्जुन के लक्ष्य भेद से,कंर्ण के दान से सीखिए
एकलव्य के गुरु को दिए मान से सीखिए
युधिष्ठिर के सत्य के ज्ञान से सिखये,
मित्रता श्री् कृण्ण के सुदामा को दिए सम्मान से सिखये
सत्ता की की चाहते में कितना रक्तपात होता है
इसे कभी महाभारत के परिणाम से सिखये,
राजनीती की समझ चाणक्य के विचार से सिखये,
त्याग और समर्पण मीरा के प्यार से सीखिए
नारी की कुर्बानी जौहर की आग से सिखये
स्वाभिमान की समझ राणा प्रताप से सिखये,
कैसे देश के लिए जिया जाता है
ये गुरु गोविंद के बेटों के बलिदान से सीखिए
भारत के स्वर्णिम इतिहास से सिखये
सिकंदर और पोरस् की बात से सिखये
देशभक्ति भगत और सुभाष से सिखये
फ़ासी चढ़े शहीदो की लाश से सिखये
आजादी की कीमत अभी भी नहीं समझे
तो इसकी कीमत जालिया वाला बाग़ से सीखिए,
धर्मनिरपेक्षता अब्दुक कलाम से सिखिये,
समर्पण देश के प्रति मोदी के काम से सिखीये,
मिलजुल कर एक दूसरे के योगदान से सिखये
कभी छोटे कभी बड़े नाम से सीखिए
कंही दूर नहीं जाना पड़ेगा आपको,
मन की आँखे खोलिय,अपने आत्म ज्ञान से सिखये
असफलता कुछ नहीं क्षणिक रुकावट है,
एक अनुभव है सफलता की आहट है,
मंजिले उन को मिल ही जाती है जिनमे सफलता की चाहत है,
सफलता की कद्र किसी असफल इंसान से सीखये
जीवन एक त्याग है, प्रण है, तपस्या है,
सिर्फ अपने लिए जीना जीवन नहीं समस्या है,।
इस समस्या का निदान क्या है,जीवन का आदर्श क्या है
ये सब कुछ सीखना है तो मेरे हिंदुस्तान से सिखये...
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,