मेरी साथ गुजरी हर बात लिखता है
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं
सिर्फ अल्फाज पढोगे तो समझ न पाओगे,
मैं मेरे शब्द मेरे जज्बात पर लिखता हूं,
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं,...
माना कि औरो से कुछ अलग है,जुदा है
मगर में अपने जीने के अंदाज पर लिखता हूं,
जिन्होंने खुब् निभाया उनका बहुत शुक्रिया
जिन्होंने ना निभाया उनके साथ पर लिखता हूं
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं,...
जब से सुना की सच कड़वा है बहुत
मैं झूठ की बिसात पर लिखता हूं
मुझे मालूम है कि मेरी पहुच क्या है
मैं अक्सर अपनी औकात पर लिखता हूं
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं,...
दिन में मेरे साथ साया बन कर खूब रहते है,
इसलिए मैं तन्हाईयो की रात पर लिखता हूं
कोई शौक,कोई हालात कोई मज़बूरी कहता है
मैं खुद को बयां करने को हर बात पर लिखता हूं,
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं,...
खुद् में ही छुपा है जो तरक्की का रास्ता
अक्सर उस रास्ते की तलाश पर लिखता हूं,
अब तक छिपा है ये हुनर कभी छप भी जाए,
आज कल बस इसी ताक में लिखता हूं
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं,...
कुछ गलत महसूस हो तो बदलना चाहिए
बस बुलंद करने को इसी आवाज पर लिखता हूं,
बहुत कुछ है जो बया नहीं हो पाता..
मैं अक्सर इसी भड़ास पर लिखता है..
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं,...
मैं कविताएं अपने हालात पर लिखता हूं...
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,