हां बड़े ईमानदार है हम...
हां बड़े ईमानदार है हम जब दिखे की रिश्वत् से काम न हो,
हां बड़े ईमानदार है हम जब् लगे की इस काम में में अपना नाम न् हो,
बड़े ईमानदार है हम जब हमें वोटो के लिए नोट न् मिल पाए
बड़े ईमानदार है हम जब तक अपनी बेइमानि का पता न् चल पाये,
फाइल आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत सुविधा शुल्क लगता है,
फाइलें देरी से चले तो हमारी ईमानदारी को बहुत खलता है,
सक्षम है हम लेकिन आरक्षण को अधिकार समझते है,
जो कुछ करते है विरोध इसका उनको बेकार समझते है,
बिजली गुल होने पर वो सबसे ज्यादा चिल्लाते है,
जिनके घर बिना मीटर के चलते ac रुक जाते है,
जनरल टिकट लेकर थ्री तैयार में यातरा कर्म है हमारा,
250 की रसीद के बदले टी टी को 40 देना धर्म है हमारा,
कभी जाती, कभी धर्म,कभी सहूलियत देखकर वोट देते है,
फिर उन नेताओ पर चिल्लाते है जो हर काम के लिए नोट लेते है,
बाइक है, घर है, जमींन है, बैंक बैलेंस है, फिर भी बीपीएल कार्ड का मोह नहीं छोड़ सकते,
मुफ्त के माल की चाहत है हम मेहनत की रोटी नहीं तोड़ सकते,
इस देश में किसी भी बात को कितना समझना पड़ता है,
शौच कहा करे इस देश में लोगो को सीखना पड़ता है,
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,