Tuesday, 29 November 2016

कल जब मैं नहीं रहूंगा

एक मन को छू लेने वाला सन्देश मिला। जोकि अंग्रेजी में था उसको हिंदी में ट्रांसलेट किया है,

*पढ़े एवं विचार करें*

कल जब मैं नहीं रहूँगा
तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे
पर मुझे पता नही चलेगा
तो उसके बजाय मेरे लिए आज रोओ ना,!!

कल जब मैं नहीं रहूँगा
तब तुम मुझ ओर फूल चढ़ाओगे
पर मैं तो नही देखूंगा
तो उसके बजाय मुझे आज फूल दो ना,!!

कल जब मैं नहीं रहूँगा
तो तुम मेरी तारीफ़ में लफ्ज़ बोलोगे
पर मैं तो नही सुन पाऊंगा
तो उसके बजाय आज तारीफ़ के लफ्ज़ बोलो ना!!

कल जब मैं  नहीं रहूंगा
तो तुम मेरी गलतियां भूल जाओगे
पर मुझे नही पता चलेगा,
तो उसके बजाय आज मेरी गलतियां भूल जाओ ना!!

कल जब मैं नहीं रहूँगा
मेरे बाद तुम मेरे लिए तड़पोगे,
पर मैं नही महसूस करूँगा
तो उसके बजाय आज मेरे लिए तड़पो ना!!

कल जब मैं नहीं रहूँगा
तो तुम तमन्ना करोगे की
काश मेरे साथ और वक़्त बिता पाते
तो उसके बजाय मेरे साथ आज वक़्त बिताओ ना!!

मोरल- हर उस आदमी के लिए वक्त निकालो जिसे आप चाहते है, पसंद करते है, प्यार करते हो,उसकी परवाह कीजिये,उन्हें महसूस कराइए की वो आप के लिए खास है,क्या पता वक्त कब उसको आपके पास से छीन ले और आपके पास पछतावा रह जाए,

🌹🌹🙏🙏🌹🌹

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,