Sunday, 6 November 2016

मैं युवा हूँ मैं युवा हूँ

मैं उमंगो की पहचान हूँ,
मैं खुशहाली का पैगाम हूँ।
मैं जोश से भरा हूँ,
मैं एक दृढ़ विश्वास हूँ।
मैं सफलता की असीम ऊर्जा हूं
मैं एक युवा हूँ,मैं एक युवा हूँ,

मैं रक्त दान का परिचायक हूँ
मैं लोगो को प्यास बुझाती अमृत धारा हूँ
मैं प्राण दायिनी प्राण वायु हूँ
मैं सेवा की अविरल जलधारा हूं
मैं आशाओं की ज्वाला भड़काती हवा हूँ
मैं एक युवा हूँ, मैं एक युवा हूँ

मैं केन्सर के खात्मे का दृढ संकल्प हूँ
मैं गो सेवा को समर्पित प्रकल्प हूँ
नेत्रदान के लिए प्रतिबद्ध हूँ मैं
मैं पर्यावरण का सहायक सदस्य हूं
राष्ट्र के विकाश को समर्पित है मेरा प्रयास
मैं राष्ट्र की खुशहाली की एक दुआ हूँ
मैं एक युवा हूँ मैं एक युवा हूँ

मैं युवाओं के संगठन का आधार हूँ
मैं अपने आप में एक परिवार हूँ
कन्या भ्रूण संरक्षण का द्योतक हूँ मैं
मैं असाध्य बिमारियो का उपचार हूं..
मुझे मालूम है मेरी मंजिल कहा है
मैं तरक्की को बताता रस्ते का निशां हूं
हां मैं एक युवा हूँ, मैं एक युवा हूँ

सभी युवा साथियो को अपनी पहचान बताती मेरी ये कविता..
अपने मंच को, अपने युवा साथियो को समर्पित..

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,