सभी युवा साथियो को 20 जनवरी,मंच स्थापना दिवस की शुभकामनाये,
मेरी इस कविता के माध्यम से
आज का दिन एक प्रयास का दिन है,
आशाओं का दिन है, विश्वास का दिन है,
युवा शक्ति के संगठन का स्थापना दिवस
एक गर्व के अहसास का दिन है,
देश में 20 प्रान्तों ने हमारी सैकड़ो शाखाये
देश के कोने कोने में जगाती है ये आशाएं
कंही हम रक्त देकर किसी का जीवन बचाते है
कही कृत्रिम अंग लगा कर उनकी खुशियां लौटाते है,
कही आपातकाल में मंच की एम्बुलेंस सहारा है
ऑक्सीजन सेवा ने कितनो का जीवन सवारा है,
कन्या भ्रूण संरक्षण ने न जाने कितनी बेटिया बचाई है
कैंसर जांच से न जाने कितनी जिंदगियां बच पायी है,
गौ माता की सेवा को हमने धर्म माना है
पर्यावरण की सेवा को हमने कर्म मना है
हमने नारी चेतना का अहसास करवाया है
युवाओं की योग्यताओं का हमने विकाश करवाया है,
राष्ट्र की आपदा से हम हमेशा देश के साथ खड़े है,
राष्ट्र के हर विषम परिस्थितियों से हम लड़े है,
सैकड़ो अमृतधारा सदैव प्यारा बुझाने को तत्पर है,
युवा मंच एक समाज सेवा का अवसर है,
आज का दिन हर उस एक के लिए विशिष्ठ है
जिसमे मानवता की भावना है जो सच्चा मंचिष्ठ है,
युवा मंच की गतिविधियां राष्ट्र के उन्नति का हवन है
राष्ट्र की हर संमस्यायो का ये पतन है
देश के सभी युवा साथियो को मेरा नमन है,
मेरे हर युवा साथी के मन मे एक युवा भवन है,
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,