Thursday, 19 January 2017

मुझे अच्छा नहीं लगता

मुझे फ़िक्र मेरी ख़ुशी की नहीं की मेरे हालात कैसे है
बस तुम खुश नही रहते मुझे अच्छा नहीं लगता,

समेटे है कई गम तुमने इस मुस्कराहट के परदों में,
मगर मुझसे नहीं कहते हो मुझे अच्छा नहीं लगता,

मैं तुम्हारे पास आने के बहाने अक्सर ढूंढता रहता हूं
तुम्हारा दूर जाना यु मुझे अच्छा नहीं लगता,

मेरी चाहत ना भी हो दिल में तो नफरत ही कर लेना
यु अजनबी सा बन जाना मुझे अच्छा नहीं लगता,

जब तुम नहीं होते तो कुछ तनहा सा लगता है
तन्हाई का ये अलाम मुझे अच्छा नहीं लगता,

ये सच है कोई मर नहीं जाता किसी की चाहत में,
बिना जिंदगी के मगर जीवन मुझे अच्छा नहीं लगता,

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,