Friday, 20 January 2017

बड़े हो गए है हम

किसने लिखा पता नही,
मगर आज व्हात्सप्प में ये कविता इंग्लिश में प्राप्त हुई, दिल को छुआ इसने तो इसको हिंदी में रूपांतरित कर आप सभी के पेश कर रहा हु

"लोगो का ध्यान खींचने के लिए जोरो से रोना " पहले
और "लोगो को पता न चले इसलिए छुप छुप के रोना"  अब
और इन सब के बीच  कही  बड़े हो गए है हम,

" छोटी छोटी बात पर किसी से कट्टी हो जाना" पहले
और " छोटी छोटी बातों पर किसी को ब्लॉक कर देना" अब
और इन सब के बीच कही बड़े हो गये है हम

" 2 रूपये में 10 गुपचुप" पहले
और" 10 रूपये 2 गुपचुप "अब
और इन सब के बीच कंही बड़े हो गए है हम

" चलो ग्राउंड में खेलने चले" पहले
और " चलो ऑनलाइन आ जाओ" अब
और इन सब के बीच कही बड़े हो गए है हम

" कंही बाहर खाने की चाहत," पहले
और " घर का बना खाने की चाहत " अब
और इन सब केे बीच कही बड़े हो गए है हम

" ये सोचना की सब कुछ हैप्पी एंडिंग होगा" पहले
और " मान लेना की ऐसा ही होता है" अब
और इन सब के बीच बड़े हो गए है हम,

" अपनी बहन से एक्लेयर्स चॉकलेट छीन लेना" पहले और " अपनी बहन के के लिए साड़ी लाना" अब
और इन सब के बीच बड़े हो गए है हम

" बस 5 मिनतं और मम्मी" पहले
और " मोबाइल में स्नूज बटन दबा देना" अब
और इन सब के बीच बड़े हो गए है हम,

" टूटी पेन्सिल" पहले
"टूटे दिल"अब
और इन सब के बीच बड़े हो गए है हम,

" कुछ पाने के लिए जोर जोर से रोना " पहले
और " कुछ ना मिलने पर चुपचाप मन में रोना" अब
और इन सब के बीच बड़े हो गए है हम,

" हम हमेशा दोस्त रहेंगे कहना" पहले
और " ये जानना की कोई भी हमेसा एक सा नही रहता"अब
और इन सबके बीच बड़े हो गए है हम,

" मैं बड़ा बनाना चाहता हु" पहले
और " मैं फिर से बच्चा बनाना चाहता हु"अब
और इन सबके बीच बड़े हो गए है हम,

" चलो मिल कर प्लान करते है" पहले
और " चलो मिलने का प्लान करते है" अब
और इन सबके बीच बड़े हो गए है हम,

" जल्दी आना" पहले
और " हमेशा इंतेजार करूंगा" अब
और इन सबके बीच बड़े हो गए है हम,

" माता पिता हमारी हर इच्छा पूरी करते थे" पहले
और " हम माँ बाप के सपने पूरा करना" अब
और इन सबके बीच बड़े हो गए है हम,

" सुबह 6 बजे जागना" पहले
और "सुबह 6 बजे सोना " अब
और इन सब के बीच बड़े हो गए है हम,

और जब हम बड़े हो गए है तो धीरे धीरे ये समझ जाते है की हम बदल गए है,हमारी जिंदगी बदल गयी है

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,