Monday, 9 January 2017

जो कुछ है बस आज है जिंदगी

ना तख़्त है जिंदगी ,ना ताज है जिंदगी,
बस जो कुछ है वो आज है जिंदगी,

किसी के हसी से हसी मिलाई जाए
किसी के गम में आंसू बहाया जाए,
किसी से चंद बाते की जाए,
किसी को देखकर मुस्कुराया जाए,
कुछ अपनों के साथ से ख़ास है जिंदगी
बस जो कुछ है वो आज है जिंदगी

कुछ कड़वी बातो को भुलाया जाए
कुछ अच्छी बातों को दोहराया जाय
किसी से माफ़ी मांग ली जाए
किसी को माफ़ कर दिया जाए
बस एक प्यारा अहसास है जिंदगी
बस जो कुछ है वो आज है जिंदगी

हर ख्वाब किसी के भी पुरे नहीं होते,
हर खुशियां किसी को नहीं मिलती
जो मिला उस के लिए शुक्रिया कहना
जो ना मिला उसको उसका गम न करना
एक अनसुलझा सा राज है जिंदगी
बस जो कुछ है आज है जिंदगी

जो हासिल है उसकी दिल से कदर करना
जो हासिल नहीं है उसके लिये कमर कसना,
अपनी हर असफलता को सहना
और जितने के लिए लगे रहना,
खुद पर भरोसा और विश्वास है जिंदगी
बस जो कुछ है वो आज है जिंदगी

कल क्या होगा कोई जानता नहीं,
अपने आप को कोई कम मानता नहीं
कोई राजा रहा हो कोई रंक रहा हो,
मगर खुद को कम कोई आंकता नहीं
अंततः शमशान की एक मुट्ठी राख है जिंदगी
बस जो कुछ है वो आज है जिंदगी....

बस जो कुछ है वो आज है जिंदगी....
बस जो कुछ है वो आज है जिंदगी....

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,