बिज़नेस में अगर आप पैसे सही समय पर देते है तो आपको cash डिस्काउंट के साथसाथ कई और चीजे भी मिलती है जो कि बहुत ही कीमती है
आपको मिलती है dignity(इज्जत) जो कि आपके व्यापार में आपको आगे बढ़ने में मदद करती है,
आपको मिलती है priority(प्राथमिकता) जो कि व्यापार में आपका बहुत फायदा करवाती है,
आपको मिलती है certinity(निश्चतता), की आपने आर्डर दिया है तो आपका माल जरूर आएगा,
आपको मिलती है avilability(उपलब्धता) आपके ऑडर को व्यपारीं सीरियस लेता है और हर संभव कोशिश करता है, आपके आर्डर को पूरा करने की,
आपको मिलती है acceptibility(स्वीकार्यता),हर कोई आपको पसंद करता है और आपसे जुडना चाहता है,
आपको मिलती है credibility(विश्वसनीयता) हर कोई आप पर भरोसा करता है,
आपको मिलती flexibility(लचीलापन),किसी की गुड़ बुक में आने के बाद आप उसे आने हिसाब से मोड़ सकते है,
आपको दिया गया उधार सिर्फ एक सुविधा है,इसका दुरुपयोग न करे,सही समय पर पेमेंट करे,अपने ब्यापार को बढ़ाना आपके हाथ मे है,
विकाश खेमका
खेमका ऑटो,
कांटाबांजी(ओडिशा)
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,