Monday, 20 June 2022

लाइफ मंत्रा: आपके ब्रेक आपकी गति का निर्णय करते है

लाइफ मंत्रा: आपके ब्रेक आपकी स्पीड का निर्णय करते है

अगर मैं कहूँ की कोई बताएगा कि हम जो अपनी गाड़ी में ब्रेक लगाते हैं उसका काम क्या है?? सब लोगों का अलग अलग जवाब होगा,कोई कहेगा,-गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए,कोई कहेगा गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए ,स्पीड पर नियंत्रण के लिए , गाड़ी को रोकने के लिए,

अगर मैं कहूं कि हम गाड़ी में ब्रेक गाड़ी की स्पीड बढ़ाने के लगाते हैं तो??अगर मैं कहु की ब्रेक से गाड़ी की स्पीड बढ़ सकती है तो?? सबको बहुत आश्चर्य होगा, कैसी बातें कर रहा है, ब्रेक का काम तो गाड़ी को रोक के रखना है,

कुछ कंफ्यूसन है,!!!!

तो सोचिए की आप कोई गाड़ी चला रहे हैं जिसमे आप को पता है कि ब्रेक नही है, तो क्या आप स्पीड चला पाएंगे,आपको हमेशा ये डर रहेगा कि मेरा एक्सीडेंट हो जाएगा ,मैं गिर जाऊंगा, इसलिए आप संभल कर गाड़ी चलाते है,कम स्पीड से चलाते है, अभी सोचिए कि आपके पास एक अच्छे ब्रेक वाली गाड़ी हो तो आप कितनी स्पीड से चला सकते है,क्योकि आपको पता है कि आपके पास कंट्रोल है,आप जब चाहे गाड़ी रोक सकते है,सब कुछ आपके कंट्रोल में है ये सोच आपका आत्मविश्वास बढ़ाती है और आप को तेज गति से चलने के लिए हौसला देती है,आप अच्छे ब्रेक के साथ गाड़ी की अधिकतम सीमा तक तेज चल सकते हैं,

बस यही बात जिंदगी में भी लागू होती है,जिंदगी में माँ बाप की डांट,बड़ो की रोक टोक,अनुशाशन,नियम कानून ये सभी ब्रेक है,जो कि हमे ऐसा लगता है कि हमे तेज चलने से,आगे बढ़ने से रोक रहे है,लेकिन असल मे ये हमारी जीवन की गति को बढ़ाने का काम करते है, इस ब्रेक के बिना हम अपने जीवन मे बहुत आगे नही बढ़ सकते,बहुत तेजी से नही बढ़ सकते, हमारा एक्सीडेंट होना तय है,जो पतंग अपनी डोरियों से जुड़ कर नही रहती,जो पतंग से सोच लेती है कि डोर मुझे ऊपर जाने से रोक रही है,वो पतंग जल्द ही जमीन पर होती है, ये ब्रेक जीवन मे गति बनाये रखने का काम करते है,ये बात जीवन के हर क्षेत्र में लागू होती है चाहे वो सामाजिक हो, पारिवारिक हो, आर्थिक हो ,अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमेशा अपने ब्रेक पर ध्यान देना होगा,क्योकि यही ब्रेक हमे जीवन के सफ़र मे आत्मविश्वास और हौसला देता है और आपकी  भविष्य की दशा और दिशा तय करता है,

धन्यवाद
विकाश खेमका

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,