Monday, 20 June 2022

वेल सेटल्ड: कुछ आधुनिक परिभाषाएं

वेल सेटल्ड: कुछ आधुनिक परिभाषाएं,

जब आपका पैसा आपसे ज्यादा कमाने लगे,

जब आप व्यापार से जितना कमाते है,लगभग उतनी ही कमाई का जुगाड़ के लिए कोई प्लान बी भी हो,(आप काम करके जीतना कमाते है ,काम बिना करे भी लगभग उतना ही कमाए)

जब आप अपने पडोशी और अधिकतर रिस्तेदारो से ज्यादा कमाने लगे,

जब गाड़ी और बंगला emi प्रूफ हो,

जब आपका क्रेडीट कार्ड  सिर्फ सोशल स्टेटस के लिए रखे उपयोग के लिए नही,

जब आपको बैंकों से लोन के लिए  फोन आये और आपको कोई आवश्यता न हो,

जब आप अपनी पत्नी की हर *जायज*  मांग पूरी कर सके,

जब आपको ये दिखाने के लिए खर्चा न करना पड़े की आप अमीर है,

जब आप अपने दोस्त यार - रिश्तेदार की उतनी आर्थिक मदद कर सके जिससे डूब जाने पर भी आपको कोई फर्क नही पड़ता,

जब आपकी साल की एक घूमने की ट्रिप सिर्फ पैसे के लिए कैंसल न हो,

जब आपके जेब मे पैसे हो न हो साहूकारी जरूर हो,

जब आपकी सोच "बुरे वक्त के लिए बचाना चाहिए" से " जिंदगी एक ही बार तो मिलती है " हो जाये,

जब आपको इनकम करने से ज्यादा टेंशन *इनकम टैक्स* का होने लगे,

आप भी अपने विचार कमेंट सेंक्शन में जोड़ सकते है

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,