मेरा नगर भी कितना महान है...
एक छोटा सा हिंदुस्तान है...
पानी का स्वाद एक सा है
चाहे वो लहर है या रहमान है...
पैरों में कोई फर्क नहीं समझती
यहाँ शिव शक्ति के साथ अल-हबीबी की दूकान है..
कोई असहिष्णुता नहीं, कोई भेदभाव नहीं
हिंदुओ की मैजोरिटी में भी विधायक मुसलमान है,
बड़े जोर से बजते है गायत्री मंत्रोचार
और स्वछंद होती यहां अजान है..
इससे बड़े सद्भाव की मिसाल क्या हो vikash khemka
राम मंदिर काम्प्लेक्स में अली की दूकान है..
रामनवमि की भी धूम है यहां..
ईद का त्यौहार भी आलीशान है...
मेरा नगर कितना महान है
एक छोटा सा हिन्दुतान है....
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,