Tuesday, 1 March 2016

Whatsapp टिप्स (व्हाट्सएप्प का उपयोग नोट बुक किंतरह करे)

Whatsapp यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी टिप्स,

हम सभी व्हाट्सएप्प का उपयोग करते है,और समय समय पर कुछ् लिख कर पोस्ट करते रहते है,

लिखने में छोटा सा कीबोर्ड होने की वजह से काफी सारी गलतियां होती है,साधारणतः किसी को कोई रिप्लाई,या कोई पत्र लिखते समय,या किसी विचार को रखते समय जहा ज्यादा लिखना पड़ता है वहा भूल की गुंजाइश ज्यादा हॉती है,

इस के निराकरण का एक उपाय है,

आप एक नया ग्रुप  बनाये,
उसमे अपने किसी परिचत को ऐड कर ले,

और फिर ग्रुप बनाने के बात उस को ग्रुप से रिमूव कर दे,
इसके बाद उस ग्रुप में सिर्फ आप रह जायेंगे,

अभी आप को जो भी लिखना करना है वो इस ग्रुप में करे और फिर यहाँ से जिस ग्रुप में कॉपी पेस्ट करना है करे,जिससे भूल की गुंजाइस कम होगी,

साथ ही इस ग्रुप को आप एक नोट बुक की तरह कुछ बाते याद रखने के लिए या कोई msg रखने के लिए भी use कर सकते है,

अधिक सुविधा के लिए इस ग्रुप का शॉर्टकट अपने होम स्क्रीन पर बना ले, जिससे आप को इस ग्रुप को बार बार अपने व्हाट्सएप्प लिस्ट में ढूंढना न पड़े,

अपने सुविधा के  हिसाब से आप अपने व्यायाम, परिवार,सामीजिक कार्य इत्यादि के लिए अलग अलग ग्रुप बनाकर उसको एक फोल्डर के रूप में भी होमस्क्रीन में रख सकते है,

अगर ये जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगे तो खुद भी व्यवहार करे और दसरो के साथ भी शेयर करे,

धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,