Tuesday, 8 March 2016

Only gud marks doesn't matters??

प्रिय अभिवावक,

आपके बच्चों की परीक्षाये प्रारम्भ हो चुकी है,मैं जानता हु आप सभी अपने बच्चों को लेकर चिंतित है,लेकिन याद रखे की इन सब बच्चों के बीच कंही  एक "कलाकार" भी छुपा है जो शायद गणित नहीं समझ पाता,कंही एक entraprenure भी छुपा है जो इतिहास या साहित्य की इतनी  कोई परवाह नहीं करता,कंही एक एक संगीतकार भी छुपा है जिसके लिए केमेस्ट्री के मार्क कोई मायने नहीं रखते ,कोई स्पोर्ट्समैन भी छुपा है जिसके लिए शारीरिक फिटनेस फीजिक्स से ज्यादा मायने रखती है,

अगर आपका बच्चा अच्छे मार्क्स लाता है तो बहुत खुशी की बात है,अगर नहीं भी लाता तो उनसे उनका आत्मविश्वास मत छिनिये उनको कहिये "कोई बात नहीं,ये सिर्फ एक परीक्षा ही तो थी" उनसे कहिये की वो और भी बड़ी चीजो को पाने के  लिए बने है, उनके कहिये की आप उनके लाये हुए मार्क को भी प्यार करते है और सिर्फ इस मार्क के आधार पर ही आप उन्हें नहीं आंकते,

कृपया ये कीजिये और देखिये आप के बच्चे एक दिन दुनिया जित लेंगे,

सिर्फ एक परीक्षा या 90 % से कम मार्क उनसे इनके सपने और योग्यता नहीं छीन सकते,

- मेरे मित्र "Brajesh Mittal की फेसबुक वाल पे किये गए पोस्ट का हिंदी रूपांतरण"

मुझे लगा की सभी से शेयर करना चाहिए,

"बहुत बढ़िया ब्रजेश, तुम्हारे ये शब्द  वाकई बहुत हौसला देगे"

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,