Sunday, 7 February 2016

दिन नही गुजरता साल तो यु ही गुजर जाते है

खास मेरी उम्र के मेरे दोस्तों के लिए

क्या आप बोर हो गए है अपनी जिंदगी से,कुछ मजा नहीं आ रहा है ? तो आइये मैं  आपको याद् दिलाता हु कुछ वो पल जिसे याद करके आप को शयद थोडा आश्चर्य हो थोसी खुसी हो ,

1. आप को स्कूल छोड़े करीब  20 साल हो गए है .
2. आप को कॉलेज पूरा किये हुए भी  लगभग 15 साल हो गए है
3. आप ने जिस बच्ची  को अपनी गोद में खिलाया था  पिछले महीने उसके बच्चे की सालगिरह थी ,
4.आप ने जिस बच्चे को गोद में खिलाया था उसकी शादी का कार्ड आपकी टेबल पर रखा हुआ है
5.मोबाइल युज करते हुए आपको लगभग 15 साल हो गए है
6.आपने पहली बार दाढ़ी लगभग 20 साल पहले बनाइ थी
7.जिस अंकल की शादी में आपने बहुत मस्ती की थी वो अंकल अपनी शादी की रजत जयंती मना रहे है
8.अपने किसी खास दोस्त से बिना किसी खास वजह से मिले आपको शायद 10 साल गुजर गए होंगे
9. वो दोस्त जो आपका बहुत खास था आपने उससे साल भर हो गए फ़ोन पर बात नहीं की है
10.जब आप पिछली बार बारिश में भीगे थे ये बात भी अब लगभग 15 साल पुराणी हो गई है
11.अब तो याद  भी नहीं है की पिछली बार साइकिल कब चलाइ थी

और भी बहुत बाते है जो याद आने पर आप सोचेंगे अरे कल की तो बात है

मेरे दोस्त " दिन गुजरने में समय लगता है  सालों  तो यु ही गुजर जाते है "

कल आप अपना बैंक बैलेंस देख कर इतना खुसी नहीं होगी जितना की पुरानी यादे,

अच्छी यादे संजोते रहिये....

इसी तरह के
मेरी और भी विषयो पर मेरे विचार पढ़ने के लिए लोग इन करे http://vikashkhemka.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,