सिर्फ शिक्षित नहीं,संस्कारी बनिए,व्यवहारिक, काबिल बनिए
एक पिता और पुत्र जंगल में विजिट के लिए गए और रात होने पर वो टेंट लगा कर सो गए,
रात को 3 बजे पिता ने बच्चे को जगाया और पूछा आसमान में तुम्हे क्या दिख रहा है??
लड़के ने जवाब दिया - ढेर सारे तारे
पिता ने पूछा - इस बारे में तुम्हे कुछ कहना है??
पुत्र- हां पिताजी ,इस दुनिया के बाहर भी एक दुनिया है, ये तारे सब एक अलग,यूनिवर्स है, जो पाया से छोटे दीखते है मगर पृथ्वी से बड़े है, ये बहुत दूर है इसलिए टिमटिमाते हुए दिखाई देते है मगर असल में ऐसा नहीं है,
पिता- और कुछ नहीं दीखता??
पुत्र- नही तो??
पिता- कमीने !! तुझे दिखता नहीं की किसी ने हमारा टेंट चुरा लिया??
मोरल- बहुत ज्यादा किताबी शिक्षा आपके व्यवहारिक सोच को सिमित बना देती है,
बस यही आज कल का एजुकेशन सिस्टम है,हम पढ़ते है ज्ञान पाने के लिए नहीं,पास होने के लिए, डिग्री के लिए,नौकरी के लिए,काबिल नहीं सफल बनने के लिए,संस्कारी नहीं शिक्षित होने के लिए,और जब हम पढाई के असली उदीशय को भूल कर पढ़ते है तो सिर्फ एक कंप्यूटर बनाने का प्रय्यास करते है सिसे इंसान ने बनाया है,
और फिर किसी दिन वही कंप्यूटर हमें रिप्लेस कर देता है क्तयोकी हम।उसके ज्ञान के सामने सिमित है,
पास होने के कई तरीके है, रट्टा मार के, नक़ल मार के, या चीजो को समझ कर, तीसरा तरिका साबसे बढ़िया है,और हां सिर्फ 90%प्लस मार्क सफलता नहीं है, सफलता का पैमाना मार्क्स नहीं आप की काबिलियत है,एक मेट्रिक फ़ैल पेट्रोल पम्प का अटेंडर धीरू भाई अंबानी बन जाता है,एक 12 से ड्राप किया गया छात्र बिल गेट्स,
अपने आप पर अपने सपनो पर भरोसा रखें,पढाई का मकसद चीजो को समझाना है,सिर्फ इंग्लिश स्पीकिंग आप के बुद्धिमत्ता का पैमाना नहीं है,एप्पल के स्पेलिंग आप को याद रहे और आप अच्छी हैण्ड राइटिंग में उसे लिख पाये इससे महत्वपूर्ण है कि आप ये जाने की एप्पल का मतलब सेव होता है, ये एक फल है, जिसको खाना चाहिए,आपको ये पता होना चाहिए की ये दीखता कैसा है,
ब्यवहारिक ज्ञान किसी भी किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है,उस पर फोकस कीजिये,
Good ! Atleast some one is getting inspired !
ReplyDelete