Wednesday, 8 March 2017

लाइफ मंत्रा: एक दूजे के लिए- एग्जाम में पास होने के लिए सभी सब्जेक्ट में पास होना जरुरी है

एक दूजे के लिए :
एग्जाम में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में पास होना जरुरी है,

मैं स्कूल में एक औसत से कुछ बेहतर श्रेणी का छात्र था, 80 के दशक में 60% मार्क को बहुत अच्छा माना जाता था और मैं इस श्रेणी में आता था, गणित मेरा पसन्दीदा सबजेक्ट था और इस में मेरे मार्क्स 90 से अधिक आते थे,बाकी सब विषयो में सतोषजनक मार्क थे मगर इंग्लिश  मैं बहूत कमजोर था, बहुत मुश्किल में पासिंग मार्क लाता था,स्कुल की वार्षिक परीक्षा में पास होने के लिए क्योकि हर विषय में पास होना जरुरी था,इसलिए मुझे पसंद न होते हुए भी इंग्लिश पढ़ना पढता था,जैसे तैसे पढ़ कर मैं पास होता गया,और लगभग अपने 60% मार्क्स निरंतर बनाये रखे,और कभी फ़ैल भी नहीं हुआ,बस यही बात हमारी वैवाहिक जीवन पर भी लागू होती है,जहा आपस में जो भी डिफरेंसेस है वो इसलिए है कि हम समझते है कि हम अगर सिर्फ गणित में 90 प्लस मार्क्स लाते है तो पास हो जायेंगे,चाहे इंग्लिश में फ़ैल ही हो जाये, ऐसा होता ही नहीं,

अक्सर एक पति को पत्नी से ये शिकायत होती है कि मैं उसके लिए जरूरत का हर चीज पहले से पहले ला के देता हूं,उसको किसी चीज के मना नहीं करता मगर फिर भी वो मुझसे नाराज रहती है,पत्नी की अक्सर ये शिकायत रहती है कि मैं इनका इतना ख्याल रखती हूं छोटी छोटी बातों का ध्यान देती है फिर भी मुझे ध्यान नही देते,मुझे समय नही देते,

हर पति ये भूल जाता है कि गणित के 90 प्लस मार्क उसे पास नहीं करते, उसे पास होने के लिए सभी सब्जेक्ट में पास होना होगा, चाहे उसे पसनद हो न हो, सिर्फ एक महीने की सैलरी वाइफ को दे देने से वो खुश नहीं हो जाती,वो आपकी नौकर नहीं है जो सिर्फ पैसो के लिए आपके लिए दिन भर काम करती है,उसके आपका साथ भी चाहिए, समय भी चहिए, परवाह भी चाहिए,

वही पत्नी ये सोचती है कि अगर मैं अपने पति का ख्याल तो रखती हूं मगर वो मुझसे खुश नहीं तो सिर्फ आपका पति अपनी परवाह  ही नहीं चाहता वो चाहता है कि आप उसके साथ उसके परिवार के लिए भी केअर करे,थोड़ी प्राइवेसी दे, थोड़ा स्पेस दे,वो हमेशा रोमांटिक नहीं हो सकता,  वो आपके जितना केयरिंग नहीं ही सकता, वो आपसे दूर जा कर बिज़नस या सर्विस करता है तो इसलिए की आप को खुशियां दे सके,आपकी जरूरते पूरी कर सके, वो आपकी ख़ुशी के लिए आपसे दूर जाता है,

बातो का सार ये है कि हम अपनी लाइफ में किसी बात को ज्यादा कर के दूसरे की कमी नहीं पूरी कर सकते, खाना स्वादिस्ट तब नहीं बनता जब की आप के पास चीनी है तो नमक की जगह भी चीनी डाल दी जाये,बल्कि एक स्वादिस्ट खाना बनाने के लिए हर चीज को अपने अनुपात में सही मात्रा में डालना पड़ता है, और याद रखिए कि जरुरी नहीं की हर समय खाना आपकी स्वाद या पसंद का बने,अच्छा ना भी बने तो उसे खाना सीखिये,

शादीशुदा लाइफ के एग्जाम में अगर लगातार पास होना है तो सभी सब्जेक्ट में पास होना जरुरी है,ये मत समझिए की किसी चीज की अधिकता किसी की कमी को पूरा कर सकती है,अपने अगले एग्जाम की तैयारी तरीके से करे,भले ही गणित में 5 मार्क काम ले आइये मगर इंग्लिश में कम से कम पासिंग मार्क्स तो लाइए,

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,