Wednesday, 27 September 2017

लाइफ मंत्रा : आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है

आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,
पूरे अपने कुछ अरमान कर लेते है,

बड़े बंगले की खाव्हिश किसकी नही,उसकी शान ही अलग है,
हासिल नही तो क्या गम,चलो दो कमरों के एक फ्लैट को ही मकान कर लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

महंगे आई फ़ोन अभी अपनी पहुच से दूर है, एक सस्ता सा स्मार्ट फोन ले कर व्हाट्सएप्प और फसबूक में कुछ आदान प्रदान कर लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

बहुत खाव्हिश है कि एक चार पहिया गाड़ी हो,
मगर न भी मिल पाए तो दुपहिए पर पीछे बिठाकर बीवी को लांग ड्राइव के मजे लेते है,
आओ जिंदगी  कुछ आसान कर लेते है,

50 इंच एल ई डि में एच डी डी टी एच लगा हो तो देखने का मजा  अलग है,
वो ना भी मिल पाए तो गम नही अपनी 21 " tv में ही डिक्स के मजे लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

फेसबुक पर फॉरेन ट्रिप की फ़ोटो देखकर दोस्तो की,मंन तो मचलता बहुत है,
अभी गुंजाइश नही मगर इसकी तो क्या चलो "हरिशंकर" में पिकनिक कर लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

ली कि जीन्स,स्पाइकी का शर्ट,और जॉकी की अंडर वियर सब कुछ ब्रांडेड हो तो क्या बात है,
अभी कुछ तंगी भी है तो कुछ अनब्रांडेड ही पहन लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

चिपचिपाती गर्मी में ए सी की ठंडी हवाओं का अपना मजा है,
ना भी हो तो क्या चलो अपने कूलर में ही पानी भर लेते है
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

रेस्टोरेंट का खाना,मल्टीप्लेक्स में मूवी, साथ मे शॉपिंग क्या खूब बात है,
थोड़ा अवॉयड करते है इसको बस विंडो शोपिंग से मन भर लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

ख्वाहिशें बहुत सी है जो अधूरी है,मगर जिंदगी उनके बिना भी पूरी है,
क्या हासिल नही है उनको भूल जाते है जो हासिल है उस पर गुमान कर लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,
आओ जिंदगी कुछ आसान कर लेते है,

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,