*What is maturity? - by Adi Shankara*
परिपक्वाता क्या है??
1. Maturity is *when you stop trying to change others, ...instead focus on changing yourself.*
जब आप दुसरो को बदलने का प्रयास नहीं करते, खुद को बदलने में ध्यान केंद्रित करते हो,
2. Maturity is when you
*accept people as they are.*
जब आप लोग को वैसे ही स्वीकार करते है जैसे वो है,
3. Maturity is when you
*understand everyone is right in their own perspective.*
जब आप ये समझने लगते है की हर कोई उसकी जगह सही है,
4. Maturity is when you
*learn to "let go".*
जब आप ये सीख जाते है "छोडो जाने दो"
5. Maturity is when you are
able to *drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.*
जब आप रिश्तों से अपेक्षाएं बंद कर देते है,और सिर्फ दान के उद्देश्य के लिए ही देते है
6. Maturity is when you
*understand whatever you do, you do for your own peace.*
जब आप ये समझ जाते है की आप जो भी करते है अपने मान की शांति के लिए करते है,
7. Maturity is when you *stop proving to the world, how intelligent you are.*
जब आप दुनिया को ये जताना बंद कर देते है की आप कितने बुद्धिमान है
8. Maturity is when you *don't seek approval from others.*
जब आप को अपने आप को दूसरे से अप्रूवल की जरूरत महसूस नहीं करते,
9. Maturity is when you *stop comparing with others.*
जब आप दुसरो से अपनी तुलना छोड़ देते है ,
10. Maturity is when you *are at peace with yourself.*
जब आप अपने आप में शांति से रहते है,
11. Maturity is when you *are able to differentiate between "need" and "want" and are able to let go of your wants.*
जब आप अपनी चाहत और जरूरत में फर्क करना सिख जाते है,
और अपनी जरुरतो के लिए काम करते है,
12.when u understand its better to loose argument than lose a person.
जब आप ये समझ जाते है की किसी वाद विवाद तो हारना किसी आदमी को हारने से अच्छा है,
*& last but most meaningful !*
और अंतिम और सबसे मह्यमत्वपूर्ण बात
13. You gain Maturity when you *stop attaching "happiness" to material things !!*जब आप खुशियो को भौतिक चीजो से जोड़ना छोड़ देते है,
*Wishing all a happy matured life. 😊*
आप सभी को एक परिपक्व जिंदगी मुबारक हो,
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,