Monday, 13 June 2016

hhjमेरे कांटाबांजी की हालात...

जहा भी जाओ बस "जमीन" के किस्से,
कोई  खरीद के तो कोई बेच के रो रहा है

" खोटे सिक्के, जो चले नहीँ
कभी बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं,
आज मेरे किरदार में "......!!

किसी अपने के हाथ में ही आइना लगा होता है,
वरना धोखा तो वो भी देता है जो सगा होता है,

तुम लोग मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते हो,
जो हर वक्त मेरे सामने आईने रखते हो,

जमाना आज कल मुझसे कुछ जलने सा लगा है,
लगता है अपना भी सिक्का कुछ चलने सा लगा है,

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में, जब से हुआ है, कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता..

चलने के  लिए  पैर ही  काफी  नहीं  हुज़ूर
छालों से मोहब्बत हो, ये हुनर भी सीखिये

एक मैं हूँ कि समझा नहीँ खुद को आज तक..!!
और दुनियाँ हैं कि न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती हैं..!!

अक्सर सूखे हुए होंठों से ही होती हैं मीठी बातें...
प्यास बुझ जाये तो अल्फ़ाज़ और इंसान दोनों बदल जाया करते हैं..

करेगा ज़माना भी हमारी कदर एक दिन , बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो

दरख़्त ऐ नीम हूँ, मेरे नाम से घबराहट तो होगी,
छांव ठंडी ही दूँगा, बेशक पत्तों में कड़वाहट तो होगी...

बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं.. अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती. !!!!

यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर, तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये !!

ढूंढोगे अगर तो ही मिलते है रास्ते ,
मंजिल की फितरत है,खुद चलकर नहीं आती,

इतना मुश्किल भी नहीं सबको साथ ले के चलना,
बस थोडा सा खुद का अहम् छोड़ना पड़ता है,

कुछ ऊँची बहुत हो गई है मेरे आस पास की इमारते,
कोई मुझको नजर नहीं आता,किसी को मैं नजर् नही आता..

आओ दरमियाँ जो फासले है कुछ ऐसे मिटा ले,
एक कदम मैं बढ़ा लू,एक कदम तू बढ़ा ले,

कुछ कदर जमाने में इसलिए भी मेरी कम है,
क्योकि आज कल "हुनर" अमीरी से तोले जाते है,

बेवजह है, तभी तो मोहब्बत है
वजह होती, तो साज़िश होती..

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे.,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.!

जरा सा बीमार क्या पड़ा बूढ़ा बाप,
बेटे वकील को बुला लाये,डॉक्टर से पहले,

मैं सूरज का साथ पाकर भी अदब न भुला,
वो जुगनू का साथ पाकर भी मगरूर हो गए,

बड़े लोगो से मिलो तो जरा सा फासला रखना,
दरिया समंदर में मिल जाए तो फिर दरिया नहीं रहता,

नए अमीरो के घर जरा संभल कर जाना,कमबख्त हर चीज की कीमत बताने लगते है,

वो शक्श जो तुम से झुक कर मिला होगा,
कद में यककीनं वो तुमसे बड़ा होगा,

कभी देखा तो नहीं मगर यक़ीनन बहुत हसीं होगी,
जो भीं उससे मिला उसी का हो गया,

मेरी औकात से बढ़कर मुझे कुछ न देना मालिक,
जरूरत से ज्यादा रोशनी इंसान को अंधा कर देती है,

अगर देखना चाहते हो मेरी उड़ान को,
तो थोड़ा और ऊंचा करो आसमान को,

ये धरा साथ दे तो क्या बात है,
तू जरा साथ दे तो क्या बात है,
चलने को तो एक पाँव से भी चलते है लोग,
अगर दुसरा साथ दे तो क्या बात है,

जिंदगी की कुछ जख्मो ने ये बात मुझे सिखाई है,
की हर नया जख्म एक पुराने जखम की दवाई है,

तरक्की की फासले कुछ हम भी काट लेते,
अगर हम भी किसी के तलवे चाट लेते,

मेरा झुकना ,और तेरा खुदा हो जाना

दोस्त अच्छा नहीं ,इतना बड़ा हो जाना

खुल गया राज तो कोई कदर न होगी ,
बेशक अमीर न हो बस "भरम" बनाये रखना !!!

परिंदों को मिलेगी उनकी मंजिल ये वो नहीं उनके पर बोलते है,
जमाने में वो लोग अक्सर खामोश रहते है जिनके हुनर बोलते है,

लहजे पे बदजुबानी और चहरेे में नकाब लिए फिरटे है,
जिनके खुद के बही खाते है बिगड़े वो हमारा हिसाब लिए फिरते है

रुकावटे तो ज़िंदा इंसानो के लिए है,
अर्थी के लिए तो हर कोई रास्ता छोड़ देताहै,

रोज रोज गिरकर भी खड़ा हु मैं,
ए मुश्किलें देखो,तुमसे कितना बड़ा हु मैं,

आसमान की छोड़,मेरी मान जमीं की गहराई बढ़ा,
अभी गिरे ही क्या है और गिरेंगे लोग....

Thursday, 9 June 2016

प्रेरणादायक सुविचार

👉🏻30 प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल दे.
                   👇🏻
Quote 1. जब लोग आपको Copy करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में Success हो रहे हों. (My Whatsapp Status).

Quote 2. कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.

Quote 3. जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.

Quote 4. यदि “Plan A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.

Quote 5. जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

Quote 6. भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.

Quote 7. अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.

Quote 8. कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.

Quote 9. महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

Quote 10. जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.

Quote 11. अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.

Quote 12. सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.

Quote 13. जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.

Quote 14. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

Quote 15. यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.

Quote 16. विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.

Quote 17. सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.

Quote 18. हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं.

Quote 19. दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.

Quote 20. अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.

Quote 21. पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.

Quote 22. जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के फैन मत बनो.

Quote 23. जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.

Quote 24. आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.

Quote 25. कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.

Quote 26. इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.

Quote 27. जिस दिन आपके Sign #Autograph में बदल जाएंगे, उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें.

Quote 28. काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.

Quote 29. तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.

Quote 30. अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.

Monday, 6 June 2016

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

Heart touching lines

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।

घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।

अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।

अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।

अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं

इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...

सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं है
एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....

"ज़िन्दगी एक सफ़र है,
आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें,
बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए

और

जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है हमारा... . ..

मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....

पाँव फिसलते देखे हैं...!

Sunday, 5 June 2016

What is maturity,??परिपक्वता क्या है??

*What is maturity? - by Adi Shankara*

परिपक्वाता क्या है??

1. Maturity is *when you stop trying to change others, ...instead focus on changing yourself.*
जब आप दुसरो को बदलने का प्रयास नहीं करते, खुद को बदलने में ध्यान केंद्रित करते हो,

2. Maturity is when you
*accept people as they are.*
जब आप लोग को वैसे ही स्वीकार करते है जैसे वो है,

3. Maturity is when you
*understand everyone is right in their own perspective.*
जब आप ये समझने लगते है की हर कोई उसकी जगह सही है,

4. Maturity is when you
*learn to "let go".*
जब आप ये सीख जाते है "छोडो जाने दो"

5. Maturity is when you are
able to *drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.*
जब आप रिश्तों से अपेक्षाएं बंद कर देते है,और सिर्फ दान के उद्देश्य के लिए ही देते है

6. Maturity is when you
*understand whatever you do, you do for your own peace.*
जब आप ये समझ जाते है की आप जो भी करते है अपने मान की शांति के लिए करते है,

7. Maturity is when you *stop proving to the world, how intelligent you are.*
जब आप दुनिया को ये जताना बंद कर देते है की आप कितने बुद्धिमान है

8. Maturity is when you *don't seek approval from others.*
जब आप को अपने आप  को दूसरे से अप्रूवल की जरूरत महसूस नहीं करते,

9. Maturity is when you *stop comparing with others.*
जब आप दुसरो से अपनी तुलना छोड़ देते है ,

10. Maturity is when you *are at peace with yourself.*
जब आप अपने आप में शांति से रहते है,

11. Maturity is when you *are able to differentiate between "need" and "want" and are able to let go of your wants.*
जब आप अपनी चाहत और जरूरत में फर्क करना सिख जाते है,
और अपनी जरुरतो के लिए काम करते है,

12.when u understand its better to loose argument than lose a person.
जब आप ये समझ जाते है की किसी वाद विवाद तो हारना किसी आदमी को हारने से अच्छा है,

*& last but most meaningful !*
और अंतिम और सबसे मह्यमत्वपूर्ण बात

13. You gain Maturity when you *stop attaching "happiness" to material things !!*जब आप खुशियो को भौतिक चीजो से जोड़ना छोड़ देते है,

*Wishing all a happy matured life. 😊*
आप सभी को एक परिपक्व जिंदगी मुबारक हो,

आप कितने मोबाइल एडिक्ट है???

मोबाइल एडिक्शन(लत)

आज मोबाइल एक आम जरूरत की वस्तु है,और स्मार्टफोन आने के बाद से जिंदगी के हर क्षेत्र में इसकी उपयोगिता कई गुना बढ़ गई है,लेकिन जहा वस्तुओ का उपयोग होता है वहा दुरूपयोग भी होता है आज हमें मोबाइल की *लत* सी लग गई है आपको और मुझको इसकी कितनी हद तक इसकी लत है आइये देखते है??

1.आप अपने जरुरी फोन कॉल के अलावा फ़ोन दिन में कितना उपयोग करते है??
अ.1 घंटा  2
ब.2 घंटा   4
स.4 घंटा   6
द.8 घंटा या इससे ज्यादा  8

2. क्या आपा अपने फ़ोन घर में छुट जाने पर कैसा महसूस करते हो??
1.डिप्रेस्ड  8
2.उदास   6
3.कुछ खाली खाली 4
4.कोई फर्क नहीं   2

3. फ़ोन आपकी जिंदगी में कितना मायने रखता है??

1. इसके बिना जीने की कल्पना नहीं की जा सकती।         8
2.बहुत मायने रखता है   6
3.महत्पूर्ण तो है।       4
4.कुछ ख़ास नहीं।      2

4.क्या जब आप अपने दोस्तों/परिवार के साथ होते है तो अपने जरूरी फ़ोन अटेंड करने के अलावा भी फ़ोन से कितना छेड़ छाड़ करते है??

1.हमेशा। 8
2.प्राय:   6
3.कभी कभी। 4
4.नहीं। 2

5.खाना खाते समय,बाथरूम में,ड्राइविंग में आप फ़ोन कितना use करते है??

1.हमेशा 8
2.प्रायः। 6
3.कभी कभी। 4
4.नहीं। 2

6.फ़ोन में नेट की सुविधा/डाटा पैक/वाईफाई न होने पर आप क्या करते है??

1.बैचैन होकर कोई विकल्प तलाशते है?? 8
2.बार बार मोबाइल खोलकर चेक करते है  क्या नेट आया?? 6
3. नेट आने का वेट करते है और आने पर मोबाइल के सभी नोटिफिकेशन चेक करते है, 4
4.कोई फर्क नह पड़ता। 2

7. आप का स्मार्ट फ़ोन लेने का मुख्य मकसद क्या है??

1.सोशल मीडिया। 8
2.सेल्फ़ी-फ़ोटो।    4
3.न्यूज़/राइटिंग/नोट्स/अलार्म/इत्यादि  4
4.सोशल स्टेटस। 2

8.आप को अगर कहा जाए कीआप को 2-3 दिन के लिए अपने स्मार्टफोन से अलग कर दिया जाये और सिर्फ कॉल के लिए एक अलग फ़ोन दे दिया जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी??

1.संभव नहीं है।      8
2.बहुत मुश्किल है।  6
3.शांति मिलेगी।    4
4.ओके।     2

9.स्मार्ट फ़ोन के बारे में आपकी राय

1. जरूर होना चाहिए। 8
2.आपस में कनेक्ट होने का बेहतर साधन।    6
3.सुविधा है।   4
4.कुछ ख़ास नहीं।  2

10.आपके स्मार्टफोन use करने के बारे में लोगो की साधारणतह राय

1.हद से ज्यादा उपयोग करता है।  8
2. हैवी यूजर है।  6
3. रिप्लाई देता है।  4
4.मोबाइल देख भी लिया करो कभी कभी।   2

इन सभी सवालो के सोच कर जवाब दीजिए और हर जवाब के बाद एक नंबर है उसे ऐड करिये

अगर आपका प्राप्तांक
70 से ज्यादा है तो आप एक गहरी लत का शिकार हो चुके है,इसको गंभीरता से  विचार कीजिये,आपकी ये आदत लत बन के आपको तकलीफ दे रही है इसनमे बहुत जल्द सुधार करने की जरूरत है,

50-65
आप अगर ध्यान नहीं देंगे तो आपको बहुत जल्द ये लत पकड़ लेगी,अपने आप को नितंत्रित कीजिये,

30-50
आप संतुलित उपयोगकर्ता है अपना संतुलन बनाये रखे,

30 से कम
आपका तकनीक के क्षेत्र में बहुत कम इंट्रेस्ट है आप अपनी आदते थोड़े सुधर कर तकनीक का ज्ञान ले और थोड़ा स्मार्टफोन व्यवहार करना सीखे,आपको ज़माने के साथ चलने के लिए ये आवश्यक है

Some times its better to losse jobs

A jobless man applied for the job  of "sweeper" at Microsoft.

The HR interviewed him..

Then watched him cleaning the floor as a test.

"You are Appointed" he said.

"Give me your e-mail address and I'll send you the forms to fill in".

The man replied "But I don't have a computer, neither an email."

"I'm sorry", said the HR manager...

"If you don't have an email, that means u do not exist. And who doesn't exist, cannot have the job."

The man left with no hope at all.

He didn't know what to do, with only $10 in his pocket.

He then decided to go to the supermarket & buy a 10Kg tomato crate.

He then sold the tomatoes in a Door to Door round. In less than two hours, he succeeded to double his capital.

He repeated the operation three times, and returned home with $60.

The man realised that he can survive this way, and started to go everyday earlier and return late. Thus, his money doubled or tripled everyday.

Shortly, he bought a cart, then a truck, then he had his own fleet of delivery vehicles. 5 years later, the man is one of the biggest food retailers in the US .

He started to plan his family's future, and decided to have a life Insurance. He called an insurance broker, and chose a protection plan.

When the conversation was concluded, the broker asked him his email. The man replied, "I don't have an email."

The broker answered curiously, "You don't have an email, and yet have succeeded to build an empire. Can you imagine what you could have been if you had an email?!"

The man thought for a while and replied,
"Yes, I'd be an sweeper at Microsoft!"

Moral of the story:

1) Internet/email/bbm/whatsapp is not the solution to your life.

2) If you don't have facebook a/c., internet/email/bbm/whatsapp , and work hard, you can be a millionaire.

3) some time life pulls us back, it depends upon u quit or set up for a long jump.

Saturday, 4 June 2016

कुछ उदास पंक्तिया

कैसे छुपाऊ सबसे,चेहरे पे पढ़ ली जाती है आजकल,
मुझसे मेरी उदासियों की और हिफाजत नहीं होती,

कोई और जिम्मेदार होता तो फिर थी ठीक था,
खुद की गलतियों की खुद से शिकायत नहीं होती,

सब कुछ सुधर सकता है अगर मैं सुधर जाऊ,
मगर खुद को सुधारने की अब ताकत नहीं होती,

एक बार मरने के लिए जिंदगी भर जीना,
अब मुझसे से सारी पंचायत नहीं होती,

चलो आज मिल कर के फिर एक जश्न मनाये,
कौन कहता है की नाकामियो की कोई दावत नहीं होती,

अक्सर दुनिया से हार जाते है वो शक्स ,
जिनहे खुद को जित लेने की आदत नहीं होती,

कोई उठा कर अपने साथ लगा ले तो कमाल कर सकता हु,
मैं वो शून्य हु जिसकी अकेले कोई अहमियत नहीं होती,

- विकाश खेमका,

कछुआ और खरगोश

"कछुआ और खरगोश"  कहानी एक नये अन्दाज़ में  – वो कहानी जो  आपने नहीं सुनी.....

दोस्तों आपने कछुए और खरगोश की कहानी ज़रूर सुनी होगी, just to remind you; short में यहाँ बता देता हूँ:

एक बार खरगोश को अपनी तेज चाल पर घमंड हो गया  और वो जो मिलता उसे रेस लगाने के लिए challenge करता रहता।

कछुए ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली।

रेस हुई। खरगोश तेजी से भागा और काफी आगे जाने पर पीछे मुड़ कर देखा, कछुआ कहीं आता नज़र नहीं आया, उसने मन ही मन सोचा कछुए को तो यहाँ तक आने में बहुत समय लगेगा, चलो थोड़ी देर आराम कर लेते हैं, और वह एक पेड़ के नीचे लेट गया। लेटे-लेटे  कब उसकी आँख लग गयी पता ही नहीं चला।

उधर कछुआ धीरे-धीरे मगर लगातार चलता रहा। बहुत देर बाद जब खरगोश की आँख खुली तो कछुआ फिनिशिंग लाइन तक पहुँचने वाला था। खरगोश तेजी से भागा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कछुआ रेस जीत गया।

Moral of the story: Slow and steady wins the race. धीमा और लगातार चलने वाला रेस जीतता है।

ये कहानी तो हम सब जानते हैं, अब आगे की कहानी देखते हैं:

रेस हारने के बाद खरगोश निराश हो जाता है, वो अपनी हार पर चिंतन करता है और उसे समझ आता है कि वो over-confident होने के कारण ये रेस हार गया…उसे अपनी मंजिल तक पहुँच कर ही रुकना चाहिए था।

अगले दिन वो फिर से कछुए को दौड़ की चुनौती देता है। कछुआ पहली रेस जीत कर आत्मविश्वाश से भरा होता है और तुरंत मान जाता है।

रेस होती है, इस बार खरगोश बिना रुके अंत तक दौड़ता जाता है, और कछुए को एक बहुत बड़े अंतर से हराता है।

Moral of the story: Fast and consistent will always beat the slow and steady. / तेज और लगातार चलने वाला धीमे और लगातार चलने वाले से हमेशा जीत जाता है।

यानि slow and steady होना अच्छा है लेकिन fast and consistent   होना और भी अच्छा है।

For example, अगर किसी ऑफिस में इन दो टाइप्स के लोग हैं तो वे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ते हैं जो fast भी हैं और अपने फील्ड में consistent भी हैं।

कहानी अभी बाकी है..................✍

इस बार कछुआ कुछ सोच-विचार करता है और उसे ये बात समझ आती है कि जिस तरह से अभी रेस हो रही है वो कभी-भी इसे जीत नहीं सकता।

वो एक बार फिर खरगोश को एक नयी रेस के लिए चैलेंज करता है, पर इस बार वो रेस का रूट अपने मुताबिक रखने को कहता है। खरगोश तैयार हो जाता है।

रेस शुरू होती है। खरगोश तेजी से तय स्थान की और भागता है, पर उस रास्ते में एक तेज धार नदी बह रही होती है, बेचारे खरगोश को वहीँ रुकना पड़ता है। कछुआ धीरे-धीरे चलता हुआ वहां पहुँचता है, आराम से नदी पार करता है और लक्ष्य तक पहुँच कर रेस जीत जाता है।

Moral of the story: 
Know your core competencies and work accordingly to succeed.  पहले अपनी strengths को जानो और उसके मुताबिक काम करो जीत ज़रुर मिलेगी.

For Ex: अगर आप एक अच्छे वक्ता हैं तो आपको आगे बढ़कर ऐसे अवसरों को लेना चाहिए जहाँ public speaking का मौका मिले। ऐसा करके आप अपनी organization में तेजी से ग्रो कर सकते हैं।

कहानी अभी भी बाकी है..................✍

इतनी रेस करने के बाद अब कछुआ और खरगोश अच्छे  दोस्त बन गए थे और एक दुसरे की ताकत और कमजोरी समझने लगे थे। दोनों ने मिलकर विचार किया कि अगर हम एक दुसरे का साथ दें तो कोई भी रेस आसानी से जीत सकते हैं।

इसलिए दोनों ने आखिरी रेस एक बार फिर से मिलकर दौड़ने का फैसला किया, पर इस बार as a competitor नहीं बल्कि as a team काम करने का निश्चय लिया।

दोनों स्टार्टिंग लाइन पे खड़े हो गए….get set go…. और तुरंत ही खरगोश ने कछुए को ऊपर उठा लिया और तेजी से दौड़ने लगा। दोनों जल्द ही नदी के किनारे पहुँच गए। अब कछुए की बारी थी, कछुए ने खरगोश को अपनी पीठ बैठाया और दोनों आराम से नदी पार कर गए। अब एक बार फिर खरगोश कछुए को उठा फिनिशिंग लाइन की ओर दौड़ पड़ा और दोनों ने साथ मिलकर रिकॉर्ड टाइम में रेस पूरी कर ली। दोनों बहुत ही खुश और संतुष्ट थे, आज से पहले कोई रेस जीत कर उन्हें इतनी ख़ुशी नहीं मिली थी।

Moral of the story: Team Work is always better than individual performance. / टीम वर्क हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन से बेहतर होता है।

Individually चाहे आप जितने बड़े performer हों लेकिन अकेले दम पर हर मैच नहीं जीता सकते।

अगर लगातार जीतना है तो आपको टीम में काम करना सीखना होगा, आपको अपनी काबिलियत के आलावा दूसरों की ताकत को भी समझना होगा। और जब जैसी situation हो, उसके हिसाब से टीम की strengths को use करना होगा।

यहाँ एक बात और ध्यान देने वाली है। खरगोश और कछुआ दोनों ही अपनी हार के बाद निराश हो कर बैठ नहीं गए, बल्कि उन्होंने स्थिति को समझने की कोशिश की और अपने आप को नयी चुनौती के लिए तैयार किया। जहाँ खरगोश ने अपनी हार के बाद और अधिक मेहनत की वहीँ कछुए ने अपनी हार को जीत में बदलने के लिए अपनी strategy में बदलाव किया।

जब कभी आप फेल हों तो या तो अधिक मेहनत करें या अपनी रणनीति में बदलाव लाएं या दोनों ही करें, पर कभी भी हार को आखिरी मान कर निराश न हों…बड़ी से बड़ी हार के बाद भी जीत हासिल की जा सकती है!

आपका दिन मंगलमय हो 🙏🌷🙏👍