लाइफ मंत्रा- एक पल में हालात बदल जाते है,निराश मत होइए,
आप सभी व्हात्सप्प के कई ग्रुप में होंगे ,कई बार आपने ग्रुप की डिटेल देखि होगी और नोट किया होगा की हर व्हासप्प ग्रुप में आपका आपका नाम सबसे निचे होता था, मगर व्हात्सप्प के नए अपडेट में अब आपका नाम सबसे ऊपर आता है,एक छोटे से तकनिकी परिवर्तन ने आपको सबसे निचे से उठाकर सबसे ऊपर बैठा दिया,
हमारी जिंदगी में भी काफी कुछ ऐसा ही है,कई लोग जिन्हे हम महत्व नहीं देते जिन्हे हम ओछा या छोटा समझते है कब समय का एक छोटा सा चक्र उन्हें सफलता की बुलंदियों पर पहुचा देगा पता नहीं चलता,हमें अक्सर अपने आप पर,अपनी प्रतिभा पर,अपने ओहदे पर,अपने सामाजिक प्रतिस्ठा पर, बड़ा गुमान होता है,और इसके भरम में हम अक्सर अपनो से छोटे लोगो के साथ गलत व्यवहार करते है,उन्हें हिन् भावना से देखते है,
अक्सर "दूर" से या "गुरुर" से देखने पर चीजे छोटी नजर आती है, हम ये भूल जाते है कि हर हीरा पहले कोयला ही होता है,जिंदगी एक फ्लैग मार्च की तरह ही है जहां एक बार "पीछे मुड़" बोलते है सबसे आगे वाला इंसान सबसे पीछे और सबसे पीछे वाला इंसान सबसे आगे हो जाता है,
यहाँ एक और बात भी गौर करने की है कि कभी भी किसी परिस्थिति में अपने आप को छोटा या कम मत समझिये क्या पता समय कब आपकी जिंदगी में पीछे मुड़ कह दे,अपनी उम्मीद कायम रखीये,
जब समय खराब हो हो धैर्य रखिये,जब समय अच्छा हो तो लोगों से समानुभूति रखिये,कोई भी कभी हमेशा के लिए बड़ा या छोटा नहीं होता, वैसे भी शतरंज का खेल खत्म होने के बाद राजा और प्यादे को एक डब्बे में रख दिया जाता है,
एक बात और मुझे पता है इसको पढ़ने के बाद आप अपना व्हात्सप्प ग्रुप अवश्य चेक करेंगे,या ऐसा करने की सोच रहे है,अब आप मुस्कुरा रहे है कि अरे यार इसको कैसे पता चला, बस ऐसे ही मुस्कुराते रहिये..
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,