स्थान- kims हॉस्पिटल,भुबनेश्वर,
अपने एक परिचित के इलाज के लिए उनके साथ आया हु, उन्हें यहां एडमिड किया गया है,उनका इलाज चल रहा है, यहाँ आकर मन में एक साथ कई भावनाये बदली है, दुनिया में अगर कोई जगह जहा सबसे ज्यादा भगवान के प्रति श्रद्धा और विश्वास उमड़ता है तो वो मंदिर नहीं हॉस्पिटल है,
यहां आकार महसूस हुआ की इंसान प्रकृति के आगे कितना बेबस है, अपने किसी प्रिय की बिमारी में हम सिर्फ उनके ठीक होने की प्राथना के अलावा और कुछ नहीं कर सकते,अक्सर हम सभी का मन कभी न कभी उदास होता है और हम अपने आप को काफी छोटा दुखी महसूस करते है अपनी तखलीफ़ो से परेशान होते है तो अपनी किस्मत को बहुत कोसते है,उसके लिए भगवान् को कुछ दोष देते है की उन्होंने ये सारे दुःख हमारी किस्मत में ही क्यों लिखे, मगर यकीन मानिये आपका दुःख चाहे जितना भी हो कम है दुनिया में कई लोग है जिनके पास इतना भी खाना नहीं है जितना आप झूठा छोड़ देते है,
अभी अभी एक 6 साल के बीमार बच्चे की माँ से मिला हु जो पिछले 1 साल से अपनी वच्चे की किडनी की समस्या के कारण हॉस्पिटल में एडमिट है,एक नौजवान और स्वस्थ व्यक्ति अचानक किसी बिमारी का।शिकार होकर अभी स्वयं चलने फिरने में भी असमर्थ है,एक परिवार है जिसके 2 वृद्ध यहाँ एडमिट है मगर सुध लेने केलिए सिर्फ नर्सिंग स्टाफ है और कोई घर का व्यक्ति नहीं है,एक पत्नी अपने पति का इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है इसलिए उसके मौत के इंतजार में उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर रही है,एक व्यक्ति का किडनी ट्रांस्प्लेंट हो रहा है मगर वो अपनी आने वाली जिंदगी भर उसे अब सिर्फ दवाइयों के सहारे ज़िंदा रहना है,और डॉक्टर के हिसाब से रहना है,
असल में हमारी जिंदगी उतनी भी बुरी नहीं है जितना हम सोचते है न जाने कितने ही लोग इस बात की दुआ कर रहे है कि उनको मेरे जैसे या आंम जिंदगी मिल जाए, मगर एक हम है कि हमारी शिकायते कम ही नहीं होती ,जो है उसका मजा लेने के बजाय जो नहीं है उसके लिए रोने में लगे है जो नहीं है,
कमी कंही नहीं है बस हमारी सोच में है, हम अपनी सोच से गरीब/दुखी/परेशान है, जिंदगी भर हाय हाय कर के कमाते है जैसे कभी मारेंगे ही नहीं और ऐसे मर जाते है जैसे कभी थे ही नहीं,
मुझे पता है मैं भी आम इंसानो की तरह सिर्फ इसलिए भवनाओं में बहा जा रहा हु क्योकि अभी ये सारी बाते मेरे सामने घटित हुई है कल हॉस्पिटल से वापस आयुंगा और फिर से अपनी कमियों की तलाश में रोना चालु कर दूंगा,लेकिन क्या पता ये सच की हम जैसे भी है बहुत अच्छी स्थिति में है हमेशा सच है,
शिकायते नहीं शुुक्रिया कीजिये,
Best Bitcoin Gambling Sites in 2021 - DRMCD
ReplyDeleteThe Best Bitcoin Gambling Sites · 1. 이천 출장안마 Bovada · 세종특별자치 출장안마 2. InterTops 대전광역 출장마사지 · 3. 888casino · 4. Intertops · 5. Cafe 진주 출장안마 Casino 삼척 출장샵 · 6. Café Casino.