Friday, 27 April 2018

लाइफ मंत्रा: आकर्षण के नियम(ला ऑफ़ अट्रैक्शन)

लाइफ मंत्रा:आकर्षण के नियम

एक अच्छी और सफल जिंदगी जीने का कोई निर्दिष्ट सूत्र या फॉर्मूला नहीं है मगर फिर भी कुछ बाते है जो एक सफल और सुखी जीवन और सफल होने के लिए हमेशा ही आवश्यक है, ऐसा ही एक मनोवैज्ञानिक नियम है "आकर्षण का नियम" जिसे "लॉ ऑफ़ अट्रेक्शन" के नाम से जाना जाता है,ये जीवन प्रबंधन का एक छोटा सा सूत्र है जो की अपने भीतर कई गहरी बात छुपाये हुए है, इसके अनुसार " हर वो चीज जिसके बारे में हम सोचते है वो बढ़ती है,हम वैसे बन जाते है और वैसा ही काम करते है जैसा हम सोचते है,"

सुन कर सायद कुछ अटपटा लगा हो लेकिन अधिकतर जगह ये सूत्र सत्य साबित होता है,इसके अनुसार इंसान के शारीरिक ऊर्जा और शक्ति उसकी मानसिक सोच के अनुसार कार्य करती है,और उसी के अनुसार बढ़ती/कमती है,इसलिए हमारा हमेशा सकारत्मक रहना बहुत जरुरी है,इस नियम को साधारण उदाहरण से संमझते  है,अगर हम सोचते है कि कोई काम हम कर सकते है तो हम सही सोचते है,और अगर हम सोचते है कि वही काम हम नहीं कर सकते तो भी हम सही सोचते है, हमारी सकारत्मक सोचने की क्षमता ही हमें सफल होने में सहायक सिद्ध होती है, अगर हम समस्या के बारे में सोचते है तो हमारी समस्याए बढ़ती है अगर समाधान के बारे में सोचते है तो समाधान बढ़ते है,

हमारा व्यक्तिवव हमारी सोच से है,और हम अक्सर उसी तरह रियेक्ट करते है जैसे सोचते है, नकारात्मक विचार से सकारत्मक ऊर्जा नहीं आ सकती, अगर मैं आपको कहु की सफ़ेद हाथी के बारे में मत सोचिये तो सबसे पहले आपके मन में जो तस्वीर आएगी वो सफ़ेद हाथी की ही आएगी,इसलिए हमेशा अपने मन को सकारात्मक रखिये,अगर आप सोचते है कि आप फेल हो जाएंगे तो समझिए की आप हो गए, अगर आप संजहते है कि आप पास हो जाएंगे तो समझिए की आप हो गए,अगर आप सोचते है कि आप पैसे कमाना लेंगे  तो समझिये की आप ने कमा लिए,

जीवन में आपको क्या क्या करना है इस पर अपना ध्यान केंद्रित कीजिये और आपके साथ अपने आप वो सब बातें होने लगेगी जो की आप करना चाहते है, इसका विपरीत भी इतना ही सही है उन बातों पर ध्यान केंद्रित कीजिये जो आप नहीं करना चाहते तो आपके साथ वही बाते होने लगेंगी जो की आप नहीं करना चाहते,

समस्या का हिस्सा बनकर समाधान नहीं किया जा सकता है ,लेकिन समाधान का हिस्सा बनकर समस्या जरूर खत्म की जा सकती है, अन्धेरा अँधेरे से नहीं ख़त्म होता...

हमारी सोच हम जितना सोचते है उससे ज्यादा कंही शक्तिशाली है,उसका उपयोग कीजिये,अच्छी बातें सोचिये,सकारत्मक सोहिये, सफलता के लिए सोचिये,खुश रहने के तरीके सोचिये,मुस्कुराने के बारे में सोचिये

आपके भविष्य का प्रतिबिंब आपकी आज की सोच  है, आप निर्धारित कीजिये की आपको कैसा भविष्य चाहिए,

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,