Monday, 30 May 2016

अपनी तरफ लोगो का ध्यान आकर्षित कैसे करे

लोगो का अपनी और  ध्यान आकर्षण करने का मनोवैज्ञानिक तथ्य

मानव स्वभाव  और विज्ञान के अनुसार मानव का मस्तिष्क हर चीज में नकारात्मकता पहले खोजता है, किसी की भी खूबी से पहले उसकी कमी नजर आ जाती है, हमारा दिमाग ऐसे प्लान किया हुआ है की हम सभी अपने आप को हमेशा कुछ ऊंचा समझते है,आप कंही भी जाइए आप के दिमाग में हमेशा ये होता है की आप दुसरो से बेहतर है इस बात को साबित करने के लिए हम हर चीज में कुछ न कुछ गलती निकालने की कोशिश करते है,ये एक प्रमाणित तथ्य है,
उदाहरण के तौर पर अगर एक बड़े व्हाइट पेपर पर  हम एक छोटा सा काला डॉट लगा कर पूछे की आपको क्या नजर आ रहा है, तो हर कोई कहेगा कहेगा की काला डॉट,कोई नहीं कहेगा की वाइट पेपर,
इंसान नकारात्मकता तलाशता है,लोग हमारी अच्छी बातो या चीजो की तरफ ध्यान देते है सिर्फ इसलिए की उसमे कमी खोज सके,

तो लोगो के ध्यान आकर्षण पाने का एक बहुत अच्छा तरीका है की अपने प्रेसेंटशन में,अपनी बातो में,अपने तथ्यों में ,थोड़ी सी गलती रखे, अगर सामने वाला उसे करेक्ट करने का प्रयास करता है यो इसका मतलब वो आप पर ध्यान दे रहा है,आप के ऊपर उसका अटेंशन है,

और अगर वो आपकी हर गलती इग्नूर करता है तो इसका दो मतलब हो सकता है या तो उसका आपमें और आपकी बातो में कोई इंट्रेस्ट नहीं है या फिर उसका दिमाग इतना शक्षम नहीं है की ये सब कर सके,

इन दोनों सूरतो में आपको अपनी बात ,प्रेजेंटेशन,रोकना चाहिए क्योकि इसका नतीजा शून्य है,

धन्यवाद,

# मनोविज्ञानिक तथ्य : मानव स्वभाव/नकरात्मक आकर्षण,

विकाश खेमका

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,