आज घर में एक नल टूट गया था,मैंने उसकी जगह एक नया नल लगवा दिया,
थोड़ी देर बाद मेरे 2 साल के बच्चे की नजर उस पर पडी तो वो 'नया नल' नया नल कर के खुश हो कर नाचने लगा, उसको पता है की कोई नयी चीज आना ख़ुशी की बात है,
उसको खुसी से नाचते देख मेरे मन में एक सोच आई,
की खुस होने के लिए कोई बहुत बडी वजह नहीं चाहिए,
और शायद खुस रहने के लिए वजह ही नहीं चाहिए ,आप हमेशा खुस रह सकते है बस थोड़ा सा नजरिया और सोच बदलने की देर है,
और यु बिना वजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है,
अभी कुछ महीने पहले मैंने नयी कार ली थी मगर तब भी मैं इतना खुस नहीं हुआ था जितना खुश मेरा 2 साल का बेटा उस नए नल को देख कर हुआ था,
खुशिया किसी बड़ी वजह की मोहताज नहीं है,बस आपकी सोच बदलते ही आप खुश रहने लगते है,
आपको ये तो नहीं पता की आपकी जिदगी में कितने पल है मगर आप ये तो निर्धारित कर सकते है की आपके हर पल में कितनी जिंदगी रहेगी
खुश रहिये ...
हमेशा...
कभी छोटी सी वजह से..
कभी बिना वजह से
इसी तरह के
मेरी और भी विषयो पर मेरे विचार पढ़ने के लिए लोग इन करे http://vikashkhemka.blogspot.com
Really inspiring
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete