Saturday, 30 January 2016

कभी बहरे भी बनिए...

कुछ दिनों पहले एयरलिफ्ट मूवी देखि,बहुत ही शानदार मूवी है एक अच्छा देशभक्ति का सन्देश देती है की आप देश को भूल जाते है देश आपको कभी नहीं भूलता,

इस फ़िल्म में एक किरकार है mr जॉर्ज का, ये वो किरदार है जो हमेशा असंतुस्ट है,उसे हमेशा और हर चीज से तकलीफ है,उसे हमेशा ये लगता है की उसके साथ नाइन्साफी हो रही है,हर चीज में नुक्स निकालने की आदत है,हर चीज में नियम और कानून है,उसे लोगो की गलतियां ढूढ़ने की आदत है,आलोचना करने की आदत है,मगर उसकी हर आलोचना को उनदेखा कर रणजीत कात्याल(अक्षय कुमार)अपना काम करता है और अंततः सफल होता है 170000 हिन्दुस्तानियो को बचाने में,

ये mr जॉर्ज का जो किरदार है ये आपको अपनी असल जिंदगी में हर जगह बहुत मिलेंगे,अपने घर परिवार में,किसी भी संस्था में,नगर में, जिनका काम सिर्फ नकारत्मक बाते करना है,वो ये तो बखूबी बताते है की क्या गलत हो रहा है मगर उसकी सही करने की हिनम्मत नहीं जुटाते, इनको ये इस से फर्क नहीं पड़ता की आप सही है या गलत ये सिर्फ आपके विरोध में है,सिर्फ आलोचना इनका मकसद है,
अगर आप इनकी आलोचना को ध्यान न दे और अपने काम में लगे रहे तो आप भी रंजीत कात्याल बन सकते,

अब आप ये निर्णय कीजिये,
अपने अंदर के mr जॉर्ज को मारिये रंजीत कात्याल बनिए,

सभी नकारात्मक चीजो के लिए बहरे बन जाइए,

सफलता आपके कदम चूम लेंगे,

इसी तरह के
मेरी और भी विषयो पर मेरे विचार पढ़ने के लिए लोग इन करे http://vikashkhemka.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,