Saturday, 28 November 2015

चैलेंज जरुरी है

आज ट्रेन में यात्रा के दौरान एक सहयात्री से मोबाइल के विषय में कुछ जानकारी मिली और उसके सौजन्य से पता चला की कैंडी क्रश को क्रेक करके डाउनलोड कर के उसके किसी भी लेवल को खेला जा सकता है,अनलिमिटेड लाइफ आ सकती है,हर गेम में अनलिमिटेड मूव आ सकते है, ये सुनकर बहुत खुसी हुई की चलो अब मैं आराम से कैंडी क्रश खेल सकूँगा ,मैंने प
प्रयास किया और खेला भी मगर मुझे अब खेलने में मजा नहीं आ रहा था,हर गेम आसानी से पार हो रहा था,कोई थ्रिल कोई चेलेंज नहीं लग रहा था ,कुल मिला कर 1-2 बार खेलने के बाद वो गेम मैंने बंद कर दिया,

तब एक बात महसूस हुई की जिंदगी तब तक ही अच्छी है जब तक इसमें अनिश्चितताएं है,चल्लेंज है,प्रयास है,अगर सब कुछ pre-decided होता है जो जिंदगी बहुत बोरिंग बन जाती है,बिना मकसद के बन जाती है, हम जिन अनिश्चितताओ से डरते है असल में वही हमारे जीवन को सूंदर और जिनेलायक बनाते है,दो सामान टीमों के बिच मैच हो तो देखने का आनद है क्योकि उसमे कुछ decided नहीं है,one sided match मजा नहीं देते,
इसलिए जिदन्दगी में चुनौती का होना और ऐसी चुनौती का होना जिसकी पूरी होने की निश्चितता न हो,

"हर ख्वाब अगर पूरा ही भी जाए तो क्या मजा,
कुछ कमिया भी जरुरी है जीने के लिए"

सुप्रभात
ऐसे ही कई और ब्लॉग पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग में जाए http://vikashkhemka.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,