Thursday, 5 November 2015

सीखा हर किसी से जा सकता है-केन्डी क्रश से भी

आप में से ज्यादातर लोग कैंडी क्रश  खेलते होंगे..कुछ प्रारंभिक स्टैज में होने ..कुछ 30 कोई ,50 कोई 100 या कुछ तो सारे स्टैज खत्म कर के नए स्टेज के इन्तेजार में है,

इस गेम को आगे बढ़ने के लिए आपको एक स्टेज पार करना होता है,हर स्टेज को पार करने के लिए दिमाग लगाना पड़ता है,समय देना पड़ता है,और एक निश्चित अंतराल के बाद आप को आगे बढ़ने के लिए अपने फ़ेसबुक मित्रो की सहायता लेनी पड़ती है,इसके अलावा कोई बार अपनी खेलने की पारी के लिए भी आप को अपने फेसबुक दोस्त से लाइफ मंगानी पड़ती है, जैसे जैसे हम एक लेवल पार करते है वैसे वैसे आगे चुनौतियां और कड़ी होती जाती है,

आज कुछ लोग कैंडी क्रैश में सफलता के शिखर पर है क्योकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी,एक गेम में कोई बार असफल होने के बाद भी प्रयास निरंतर जारी रखा,निरंतर अपना समय देते रहे,कई गेम तो 100-150 बार भी खेले उसके बाद पार किया,आज के कैंडी क्रश के मामले में वो सबसे सफलतम लोगो में गिने जाते है,

अब ज़रा कैंडीक्रश की जगह जिंदगी को रख कर सोचे,जिंदगी भी बहुत कुछ इसी तरह निरंतर एक पहेली है  गेम है,जिसमे सफल वही होता है जो निरंतर अपना समय किसी भी कार्य के लिए देता है,हार नहीं मानता,असफलता से विचलित नहीं होता,आगे बढ़ने के साथ साथ चुनौतियां भारी होती है लेकिन हौसला बनाये रखता है,साथ ही समय समय पर अपनों का सहयोग लेते और देते रहता है,और सबसे खास बात निरंतर प्रयास करता है,निरंतरता में बहुत शक्ति है

इसलिए हार मत मानिए
लगे रहिये,
जीत हो या हार कुछ भी स्थायी नहीं,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
हर मुश्किल का हल निकलेगा

"सीखा हर चीज से जा सकता है"

मेरी और भी विषयो पर मेरे विचार पढ़ने के लिए लोग इन करे http://vikashkhemka.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,