लाइफ मंत्रा: जिंदगी आपकी फैसला आपका
इस आर्टिकल के साथ एक लिंक पोस्ट कर रहा हु जिसमे एक वीडियो है कि कैसे एक कुत्ते को मिल्ट्री में सेवा देने एवं अहम भूमिका निभाते के लिये पूरे मिलिट्री के कायदे कानून और सम्मान के साथ रिटायरमेंट दिया गया,इस लिंक पर आप ये वीडियो देख सकते है
https://www.facebook.com/theindianfeed/videos/2553873151370897/
छोटा सा वीडियो है लेकिन संदेश बड़ा है,साथ मे कैप्शन भी है कि "born as a dog retire as आ militryman" काफी कुछ सिखाता है ये वीडियो,और सकारत्मक सोचेंगे तो बहुत प्रेरित करता है कि कई चीजें आपके कंट्रोल में नही है जिसे भाग्य कहा जाता है जैसे कि ये बात बहुत आप क्या थे,कहा पैदा हुए थे,क्या करते थे लेकिन ये बात आप पर निर्भर है कि आप क्या बनना चाहते है ,आपकी आगे की लाइफ कैसे होगी, आप गरीब पैदा हुए ये आपका भाग्य है आप गरीब मरे तो आपकी नाकामयाबी,
हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ कमी है और कमी है इस लिए तो जिंदगी है हकीकत है पूरे होते तो ख्वाब न होते, अधिकतर लोग इन कमियों के बहाने की आड़ में अपनी असफलता छुपाने की कोशिश करते है,हर कोई जितनी मेहनत अपनी असफलता की किताब पर बहाने का कवर लगाने में जितनी मेहनत करता है उतनी ही हिम्मत अगर उसको स्वीकार कर उसको बदलने में लगा दे तो यकीन मानिए इस किताब की स्क्रिप्ट बदल सकती है,लेकिन बहाने बना लेना बहुत आसान है और आज काल मुश्किल काम भला कौन करता है,
आप क्या थे,ये आपका अतीत है इसे आप नही बदल सकते, लेकिन आप क्या होंगे जो कि आपका भविष्य है ये जरूर निर्णय कर सकते है,बस जो नही मिला उसकी शिकायत छोड़ कर जो है उसका सदुपयोग करना सीखिए,
अगर किस्मत ने आपको "राहुल " दिया है तो उसे गांधी बनाकर अपना मजाक मत उडाईये,बल्कि द्रविड़ बनाकर डटे रहिए,किसमत से पत्थर मीले तो उससे अपना सर मत फ़ोडिये बल्कि उससे रास्ते की सीढी बनाइये,
एक कचरे का ढेर भी कुछ देर में अपनी जगह बदल लेता है आप तो इंसान है एक मौका आपकी औकात,हालात,पहचान सब कुछ बदल सकता है सिर्फ उसे पहचानिए उसे सार्थक किये उसे व्यवहार कीजिये,
जब एक जानवर कुत्ते के रूप में पैदा होकर एक सैनिक सम्मान पा सकता है तो आप तो उससे कंही बेहतर है,बस कोशिश करते रहिए,अब भी आप अपनी असफलता को सिर्फ किस्मत का दोष कहते है तो याद रखिये भगवान को आपसे कोई पर्सनली दुश्मनी तो है नही जो आप के साथ हमेशा खेलता रहेगा बस आप अपनी कोशिश जारी रखिये धैर्य राखिये क्योकि कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी भी ताला खोल देते है और सफलता के लाकर में मेहनत और किस्मत नाम की दो चाबियां लगती है जिसमे से एक आपके हाथ है और एक भगवान के आप,अपनी चाबी तो लगाते रहिए,
मेरे दोस्त,every dog has a day, क्या पता आपका दिन कब आ जाये
Keep trying,
आप कल क्या होंगे???ये आप का आज decide करता है !!
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,