आज के भागती दौड़ाती जिंदगी का एक सच लिखने की कोशिश की है,
"जिंदगी ब्रांडेड-ब्रांडेड हो गई है"
सारी खुशियां कुछ नामो के पीछे खो गई है,
जिंदगी आजकल *ब्रांडेड ब्रांडेड* हो गई है,
टूथपेस्ट *कोलगेट* न हो तो दांत साफ नही होते,
शेम्पू *लोरियल* न हो तो बालो में झाग नही होते,
बिना *जिलेट* ब्लेड के दाढ़ी नही बन पाती,
बिना *hindware*कमोड के हमको पोट्टी नही आती,
लक्स तो कॉमन हो गया है,अब *dove* चाहिए
आज कल बाथरूम में शॉवर भी *जेकुआर*चाहिए,
चड्डी बनियान भी आजकल हमको *जॉकी* का ही चाहिए,
परफ्यूम तो बस *fogg*चल रहा है वही लगाइये,
*Spiky* की शर्ट और *किलर* की जीन्स ही पसंद आती है,
पैरो में भी चप्पल सिर्फ *एडिडास/नाईक* की सुहाती है,
टीवी नही *सोनी* का होम थियेटर चाहिए,
बाइक नही हमे *एक्टिवा* स्कूटर चाहिए,
मोबाइल नही हमको *आई फ़ोन* चाहिए,
कार नही *इनोवा* और *ऑडी* चाहिए,
अब उसके घर ने जाना भला किसका होता है,
जिसके घर मे आजकल *गोदरेज* का ऐसी नही होता है
कैसी ये अंधी दौड़ है जो बदस्तूर जारी है,
आपसी संबंधों पर महंगे ब्रांड भारी है,
खुद को ब्रांडेड जंजीरो से जकड़ लिया है
सीधी सादी जिंदगी को कितना क्रिटिकल कर लिया है,
जिंदगी में खुशियां ब्रांडेड चीजो से नही आती,
जब तक खुद न मुस्कुराओ जिंदगी नही मुस्कुराती,
कभी अपने बच्चों के साथ खेलिए,पत्नी के साथ कभी गुनगुनाइए,
आपकी सस्ती सी घड़ी भी *"राडो*की लगेगी,कभी अपनो के साथ समय बिताइए
जरूरी नही की *नेरोलेक पेंट्स* की दिवारी ही घर को सजा देगी,
साथ अपनो का हो तो चुने वाली दिवारे भी मजा देगी
क्यो आपको अपनी हैसियत पे इतना घमंड है,
आपकी सादगी ही आपका सबसे बड़ा ब्रेंड है,
संभल जाओ,इस भागमभाग का कभी कोई एन्ड नही होगा,
*मेरे दोस्त!! चिता की लकड़ी का कोई ब्रांड नही होगा,*
*मेरे दोस्त!! चिता की लकड़ी का कोई ब्रांड नही होगा,*
No comments:
Post a Comment
आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,