Saturday, 30 April 2016

नहीं देना चाहिए

मेरी नयी कविता,

*नहीं देनी चाहिए*

अन्धो को दूरबीन,
बहरे को रेडियो की मशीन,
लंगड़े तो साइकिल,
गंजे को कंघी,
*नहीं देनी चाहिए*

बन्दर के हाथ में उस्तरा,
बच्चे के हाथ में मोबाइल,
दोस्त को नयी गाडी,
पड़ोसन को नयी साडी,
*नही देनी चाहिए*

समझदारो को सलाह,
आतकी को पनाह,
मूर्खो को सम्मान,
पैसे को प्रणाम,
*नह देनी चाहिए*

दोस्तों में कर्ज,
तोहफे में मर्ज,
अनगिनत अधिकार,
और बहुत ज्यादा प्यार,
*नहीं देंना चाहिए*

दोस्ती में धोका,
बोलने का मौक़ा,
बुरे लोगो का साथ
गलत काम में हाथ,

*नहीं देना चाहिए*

बिना जाने ज्ञान,
बिना मागे सहयोग,
बिना पानी खाना,
और गरीब को खजाना,
*नहीं देना चाहिए*

धन्यवाद
विकाश खेमका

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,