Tuesday, 1 December 2015

जो मिला उसके लिए शुक्रिया कीजिये

आज हर कोई अपनी जिंदगी से दुखी है, अपने आप को बदनसीब समझता है ये सोचकर की जो जिंदगी उसके पास है वो शायद इससे और बेहतर जिंदगी का हकदार है,मगर क्या सच है इसका एक आकलन करते है,

अगर आप मेरा ये आर्टिकल अपने मोबाइल में पढ़ रहे है  तो

आप दुनिया के उन 1%लोगो से  भाग्यशाली है जो देख नहीं सकते,या अपनी मानसिक कमजोरी की वजह से पढ़ नहीं सकते, क्योकि दुनिया में 1%लोग अपनी अंधे या दृष्टिरोग से ग्रस्त है,

आप दुनिया के उन 22%लोगो से ज्यादा काबिल है जो अनपढ़ है,क्योकि दुनिया में औसत लिटरेसी रेट 78%है,

आप दुनिया के उन 55%लोगो से भाग्यशाली है जो टेक्नीकल अनपढ़ है मतलब कंप्यूटर या मोबाइल के बारे में तकनिकी जानकारी नहीं रखने के कारण इसका लाभ नहीं ले पाते,

आप दुनिया के 80%लोगो से ज्यादा भाग्यशाली है क्योंकी 80% लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है,

अगर आप स्मार्ट फ़ोन use कर रहे है तो इसका मतलब आप की आयकम से कम प्रति महीने 5 अंको में है जो की भारत में 90%परिवारो को उपलब्ध नहीं है,

भगवान् से शिकायते आपकी बहुत कुछ हो सकती है,मगर क्या आपने इस लिए भगवान् को इस के लिए धन्यवाद दिया है जो आपके पास है,

जब आप जूते न होने के लिए भगवान् को कोसते है तो इस बात का कभी शुक्रिया भी कर लिया कीजिये की कम से कम आपके पास पांव तो है,

जो है उसका मजा लीजिये
जो नहीं है उसके लिए प्रयास कीजिये
शिकायते करना बंद कीजिये
शुक्रिया करना चालु कीजिये

जिंदगी  खूबसूरत लगने लगेगी,

शिकायते तुझसे कभी ख़त्म न होगी इ खुदा,
मगर शुक्रिया तूने वो भी दिया वो बहुतो के नसीब में नहीं,

और भी विषयो पर मेरे विचार पढ़ने के लिए लोग इन करे http://vikashkhemka.blogspot.com

धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

आपके अमूल्य राय के लिए धन्यवाद,