Sunday, 12 July 2015

जिंदगी के मायने,रतन टाटा द्वारा

सिर्फ अपने कैरियर या बिज़नस ऐ जुड़े लक्ष्य निर्धारित न करे,बल्कि अपनी जिंदगी में सामाजिक,पारिवारिज और व्यवहारिक चीजो के साथ सामन्जस्य बैठा कर अपना लक्ष्य  निर्धरित  करे,
सिर्फ आर्थिक लक्ष्य को हासिल कर लेना प्रगति नहीं,आपके प्रमोशन वाले दिन आगर आपका ब्रेक अप हो जाता है तो प्रमोशन का क्या मतलब है,अगर आपकी नयी गाडी की सीट में बैठने से आपको पीठ दर्द होता है तो क्या लाभ,जिंदगी को इतना सीरियस लेने की कोई जरुरत नहीं है यहाँ से ज़िंदा बच कर कोई नहीं जाएगा,हमारे पास अभी के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा  से ज्यादा 50 साल या सिर्फ 2500 हफ्ता जिएंगे
हम यहाँ एक प्रीपेड कार्ड की तरह है जिसकी वैलिडिटी से पहले हमें इसको उपयोग करना सीखना होगा,

कभी कॉलेज से एकाध क्लास बंक कर के भी देखिये,कभी अपनी पत्नी से छोटा मोटा झगड़ा कर के देखिये,कभी अपने बचचों के साथ खेल कर भी देखिये,किसी से प्यार कर के देखिये
आज से 25 साल बाद कालेज की डिग्रियां,या कमाया हुआ पैसा इतना मजा नहीं देगा,जितना मजा कालेज   बंक की हुई क्लास क्लास की और बच्चों के साथ बिठाये हुए पल की यादे देंगी,
हम कोई प्रोग्राम किये हुए कंप्यूटर नहीं है,भावनाओ से संचालिक होने वाले इंसान है,

उन्नति बहुत जरुरी है मगर हर क्षेत्र् में  संतुलन ज्यादा  जरूरी है,

जिंदगी तो आपकी जिंदगी भर मजे लेगी,कभी आप भी जिंदगी के मजे लेकर देखिये

रतन टाटा द्वारा कुछ दिन पहले दिए गए व्याख्यान का हिंदी अनुवाद,
सुप्रभात्

मेरी और भी विषयो पर मेरे विचार पढ़ने के लिए लोग इन करे http://vikashkhemka.blogspot.com

Monday, 6 July 2015

पत्नी से झगड़ा क्यों करे

पत्नी से झगडे करने के फायदे..
1.नींद में कोई व्यवधान नहीं आता,(सुन रहे हो क्या, लाइट बंद करो,पंखा बंद करो,चद्दर इधर दो,इधर मुह करो, टाइप कुछ भी बाते नहीं होती)

2. पैसे की बचत-जब पत्नी से झगड़ा हुए रहता है तब पत्नी पैसे नहीं मांगती,

3.तनाव से मुक्ति- झगड़े के दैरान बात चीत बंद होती है जिससे कीच कीच कम होता है और तनाव से मुक्त रहता है,

4-आत्मनिर्भरता आती है-जो अपना  काम आप कर सकते है वो इसलिए नहीं करते की आपकी पत्नी कर देती है,जो झगड़े के बाद वो छोटे मोठे काम (खुद ले कर पानी पीना,नहाने के बाद अपने कपड खुद निकालना,अपने लिए खुद चाय बनाना,) खुद कर के आदमी आत्मनिर्भर हो जाता है,

5-काम में व्यवधान नहीं होता- झगडे के दौरान काम के समय आपको पत्नी के फ़ालतू कॉल (जानू क्या कर रहे हो,मन नहीं लग रहाहै, आज बहुत गर्मी है, इस प्रकार के) नहीं आते,जिससे आप अपने काम में ध्यान केंद्रित कर सकते है,

6- घर जल्दी जाने की चिंता से मुक्ति-( अधिकांश पतियो को काम के बाद जल्दी घर आने के लिए घर से बारम्बार फ़ोन आते है मगर एक बार झगड़ा हो जाने के बाद आप कुछ दिन तक इस चिंता से दूर रह सकते है,

7- आप का मूल्य बढ़ता है-ये इंसान का मनोविज्ञान है की जो चीज नहीं होती उसके मूल्य का अहसास तभी होता है,झगडे के दौरान पत्नी को आपकी मूल्य का अहसास होता है

8-प्यार बढ़ता है-आपस में झगडे से प्यार बढ़ता है,क्योकि अक्सर देखा गया है एक बार बारिश हो  जाए तो मौसम सुहाना हो जाता है..

और भी फायदे है,
मगर समयाभाव के कारण लिखना मुश्किल है

तो आइये प्रण ले की आज के बाद हम सभी पति महीने में एक न एक बार अपनी पत्नी से झगड़ा जरूर करेगे(पत्नी तो हमेसा तैयार है) ताकि महीने में कुछ दिन हम भी शांति से गुजार सके,

पति हित में जारी

मेरी और भी विषयो पर मेरे विचार पढ़ने के लिए लोग इन करे http://vikashkhemka.blogspot.com